इसमें दस राज्यों की करीब 60 से 65 सीटों को शामिल किया गया है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जा रहा है, जिनकी घोषणा आगामी कुछ दिनों में की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, दीपक बैज, ज्योत्सना महंत सहित अन्य नामों पर चर्चा हुई है।
सीईसी की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई। इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट समेत सीईसी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, असम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश व मिजोरम की करीब 60 से 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरू की गई। बताया जाता है कि बैठक में राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम पर चर्चा हुई।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: हालांकि भूपेश ने पहले संकेत दिए हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और हरीश लखमा के नाम पर चर्चा हुई है। कोरबा से ज्योत्सना महंत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। वहीं दुर्ग से ताम्रध्वज साहू के नाम की चर्चा थी। संकेत मिले हैं कि उन्हें किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। दुर्ग से राजेन्द्र साहू का नाम चर्चा में सबसे आगे हैं। कांकेर लोकसभा की सीट पैनल की वजह से अटकी हुई है। यहां बीरेश ठाकुर और अनिला भेड़िया के नामों पर मंथन हो रहा है। जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के नामों की चर्चा है।