रायपुर

CG Weather Update: जनवरी के तीसरे हफ्ते से कम होगी ठंड, तापमान में होगी उतार-चढाव

CG Weather Update: राजधानी में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है, लेकिन ठंड के अहसास में कमी नहीं आई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में विशेष कमी नहीं आएगी। इसके बाद फिर से रातें ज्यादा सर्द होंगी। 18 जनवरी से […]

रायपुरJan 16, 2025 / 08:10 am

Love Sonkar

CG Weather Update

CG Weather Update: राजधानी में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है, लेकिन ठंड के अहसास में कमी नहीं आई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में विशेष कमी नहीं आएगी। इसके बाद फिर से रातें ज्यादा सर्द होंगी। 18 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: बदल रहा हवा का रुख, इस दिन से पड़ने लगेगी गुलाबी ठंड, जानें मौसम अपडेट..

ठंड में उतार-चढ़ाव जारी है। जनवरी का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और ठंड हल्का बरकरार है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री पर रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है। हालांकि ये तापमान सुहाना है और धूप चुभ नहीं रही है। सुबह हवा में आर्द्रता की मात्रा 77 व शाम को महज 55 फीसदी रही। इससे आसमान पर हल्के बादल छा रहे हैं।
इस कारण भी दिन का तापमान कम व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा। वहीं दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रहा। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी पेंड्रारोड व अंबिकापुर को छोड़कर 4 डिग्री तक ज्यादा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जारी किया है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: जनवरी के तीसरे हफ्ते से कम होगी ठंड, तापमान में होगी उतार-चढाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.