रेव पार्टी रइसजादों में काफी प्रचलित है। इसमें युवक-युवतियों का एक ग्रुप होता है, जिसे सर्किट कहते हैं। आउटर में किसी खुले स्थान पर यह फार्महाउस-होटल में इसका आयोजन करते हैं। इसमें ड्रग तस्कर शराब के अलावा कोकिन, ब्राउन शुगर और अन्य महंगे मादक पदार्थ उपलब्ध कराते हैं। रेव पार्टी में नशा, म्यूजिक और ओपन सेक्स का माहौल रहता है। इसमें सर्किट से जुड़े युवाओं के अलावा कोई बाहर का व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता। रेव पार्टी के जरिए ही तस्कर काफी मुनाफा कमाते है। इसमें एक ही रात में लाखों और कभी-कभी तो करोड़ रुपए का धंधा हो जाता है।
कोकिन तस्करों के मोबाइल की जांच के बाद दो दिन में पुलिस आधा दर्जन लोगों को तलब कर चुकी है। सभी का कोकिन सेवन और तस्करों से संबंध को लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने चार लोगों को बुलाया था। इसके बाद बुधवार को दो और युवकों को बुलाया। कोकिन लेने वाले सभी की उम्र २० से ४० साल के बीच हैं। सभी ने कोकिन का सेवन करने की जानकारी दी है। 8 से 10 हजार रुपए में एक ग्राम कोकिन खरीदने का भी उल्लेख किया है।
विकास इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था। इस कारण कई होटलों व अन्य स्थानों पर कल्चरल एक्टीविटी आयोजित करता था। इस दौरान विकास और श्रेयांश अपना संपर्क बढ़ाते थे। और केवल पैसे वालों के बीच ही कोकिन को चॉकलेट के रूप में प्रचारित करते थे। एक चॉकलेट का मतलब एक ग्राम कोकिन होता था। अधिकांश लोग वीकेंड की पार्टी में कोकिन लेते थे।
डीसी पटेल, सीएसपी, कोतवाली, रायपुर