scriptशिक्षाकर्मियों पर CM रमन का बड़ा बयान, संविलियन न पहले हुआ, न अब होगा | CM Raman Singh rejects shikshakarmis merger demand | Patrika News
रायपुर

शिक्षाकर्मियों पर CM रमन का बड़ा बयान, संविलियन न पहले हुआ, न अब होगा

शासकीयकरण और संविलियन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

रायपुरNov 27, 2017 / 01:58 pm

Ashish Gupta

Shikshakarmi strike in CG

CM Raman Singh rejects shikshakarmis merger demand

रायपुर . शासकीयकरण और संविलियन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गुजरात दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा – शिक्षाकर्मियों का संविलियन न पहले हुआ है, न अब होगा। शिक्षाकर्मियों को जो ऑफर पहले था, वही अब भी होगा। उन्होंने हड़ताल पर बैठे से कहा जिन्हें लौटना वो आ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने गुजरात चुनाव में भाजपा के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा 150 से अधिक सीटों पर जीत कर एक बार सत्ता पर काबिज होगी।
शिक्षाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रोकने के लिए रमन सरकार के कड़े तेवर बरकरार है। माना जा रहा है सोमवार को सरकार शिक्षाकर्मियों के हड़ताल को खत्म करने के लिए बर्खास्तगी की बड़ी कार्रवाई कर सकती है। माना यह भी जा रहा है रायपुर के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। इससे बचने के लिए शिक्षाकर्मियों को शाम 4 बजे तक काम पर लौटने की अंतिम मोहलत दी गई है।

रायपुर की कार्रवाई से साफ संकेत हो गए है कि सरकार परिवीक्षा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर आंदोलन की बागड़ोर संभाल रहे शिक्षाकर्मियों पर गाज गिराएगी। इससे पहले राजधानी में शिक्षाकर्मियों ने धरना स्थल पर संविधान दिवस मनाते हुए अपना संवैधानिक अधिकार मांगा और बर्खास्तगी आदेश की प्रतियां जलाकर आंदोलन में डटे रहने का संकल्प दोहराया। मोर्चा के पदाधिकारियों की निगाह अब 28 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में टिकी है। यदि इसमें शिक्षाकर्मियों के हित में कोई बात नहीं होती है, तो प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी राजधानी पहुंचकर धरना देने की तैयारी कर रहे हैं।

पंडाल में भीड़ हुई कम
सरकार की सख्ती का असर राजधानी के धरना स्थल पर दिखी। रविवार को दोपहर तक करीब आधा पंडाल खाली रहा। महिलाओं की संख्या भी अपेक्षाकृत कम दिखी। लेकिन धरनास्थल पर मौजूद शिक्षाकर्मियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी की बात कही थी।

Hindi News / Raipur / शिक्षाकर्मियों पर CM रमन का बड़ा बयान, संविलियन न पहले हुआ, न अब होगा

ट्रेंडिंग वीडियो