scriptPoraTihar : सीएम हाउस बना मायका… सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला | CM House became mother's house... Sisters arrived from morning | Patrika News
रायपुर

PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका… सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला

CG News : शहर में गुरुवार को सीएम हाउस से लेकर झुग्गी बस्तियों तक पोरा की रौनक नजर आई।

रायपुरSep 15, 2023 / 12:49 pm

Aakash Dwivedi

PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका... सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला

PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका… सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला

रायपुर . शहर में गुरुवार को सीएम हाउस से लेकर झुग्गी बस्तियों तक पोरा की रौनक नजर आई। क्या मुख्यमंत्री, क्या मंत्री और क्या आम आदमी! बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक… हर कोई त्योहार की खुशियों में डूबा नजर आया। शहर में मैदानों में बैलों की दौड़ भी हुई।
यह भी पढें : रैंकिंग सुधारने बनाए जाएंगे 3000 हजार से ज्यादा फूड लाइसेंस, एफएसएसएआई ने शुरुआत की ईट राइट चैलेंज


इधर, सीएम हाउस में पोरा के साथ तीजा उत्सव भी मनाया गया। ऐसे में प्रदेशभर से तिजहारिन बहनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंची। चूंकि ये खेती-किसानी से जुड़ा त्योहार है, ऐसे में पूरे सीएम हाउस को ग्रामीण परिवेश में सजाया गया था। इसे देख एक पल ऐसा लगा मानो राजधानी के इस हिस्से में गांव उतर आया हो। दरवाजों के पास नंदी की प्रतिमाएं थीं और दीवारों पर सूपे और टोकनियों की सजावट थी। ये नजारा उत्साह बढ़ाने वाला था। यहां तीजा मनाने बड़ी संख्या में महिलाएं रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर पहुंचीं थीं।
यह भी पढें : सनातन धर्म के प्रचार के लिए CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र, रामायण चबूतरा ,मानस भवन एवं तुलसीदास चौक बनाने की मांग

सीएम और उनके परिवार ने सभी को तोहफे में साड़ियां दी। खाने के लिए ठेठरी, खुरमी समेत कई लजीज व्यंजनों का इंतजाम था। मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत के कार्यक्रम थे, तो झूलों का इंतजाम भी किया गया था।
तीजा-पोरा तिहार

तीजा-पोरा तिहार में शामिल सीएम भूपेश ने कहा, घरेलू और सार्वजनिक जीवन में महिलाएं कामयाब हैं। बस्तर में दंतेश्वरी फाइटर की महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है। ऐसा ट्रूप बना है जो नक्सलियों से मोर्चा ले रहा है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक हैं। वे सक्रियता से सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इस मौके पर सीएम ने सपरिवार भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा की। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम तथा दिल्ली से तीजा-पोरा मनाने पहुंचीं सुप्रिया श्रीनेत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने किया।
यह भी पढें : Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर पुलिस हुई सख्त, रात 10 बजे के बाद बजाया DJ-धुमाल तो हो सकता है जेल

करु भात से विदाई की रस्में निभाईं

सीएम निवास में पहुंचीं महिलाओं को मायके की तरह करु भात खिलाई गई। मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया है। करेला-चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का इंतजाम किया गया था।
छत्तीसगढ़ी गीतों ने बांधा समां, रइचुल्ली झूले का लिया आनंद: छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से अनोखा समा बांधा। वहीं मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सपरिवार रइचुल्ली झूले का आनंद लिया। तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारंपरिक रूप में भव्य सजावट की गई है।
शहर के रामसागरपारा में बरसों बाद फिर से बैल दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल सभी बैल जोडों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बैल जोड़े को 7100/- और प्रथम को 5100/- द्वितीय को 3100/- के साथ सभी बैल जोड़ों को प्रोत्साहन राशि 2100/- का उपहार दिया गया। कार्यक्रम में पोतूराम साहू, श्यामरतन साहू, मंगलराम साहू, मुरारीलाल शर्मा, माधो साहू, अशोक खंडेलवाल, सीतराम खंडेलवाल, प्रहलाद मिश्रा, नरेश शर्मा, मानसिंग साहू, होरीलाल साहू, श्यामू यादव, सियाराम अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका... सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला
करु भात से विदाई की रस्में निभाईं

सीएम निवास में पहुंचीं महिलाओं को मायके की तरह करु भात खिलाई गई। मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया है। करेला-चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का इंतजाम किया गया था।
CM House became mother's house... Sisters arrived from morning
छत्तीसगढ़ी गीतों ने बांधा समां, रइचुल्ली झूले का लिया आनंद

छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से अनोखा समा बांधा। वहीं मुख्यमंत्री ने भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सपरिवार रइचुल्ली झूले का आनंद लिया। तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारंपरिक रूप में भव्य सजावट की गई है।
CM House became mother's house... Sisters arrived from morning

Hindi News / Raipur / PoraTihar : सीएम हाउस बना मायका… सुबह से पहुंचीं बहनें, शाम तक लगा रहा खुशियों का मेला

ट्रेंडिंग वीडियो