इस पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कहीं। उन्होंने कहा, जहां तक मेरी बात है, मैं कई बार उनके पास जा चुका हूं। मैंने मंत्रियों को भी उनके पास भेजा है। नए राज्यपाल के आने के बाद भी हमने निवेदन किया पर आरक्षण विधेयक (Governor Biswa Bhushan Harichandan) अभी भी लंबित है।
CM Baghel wrote letter to Governor: महासम्मेलन में सीएम ने कहा, राज्य सरकार सभी वर्गों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की प्रगति के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है। चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए संचालित कार्यक्रमों की बात हो या न्याय योजनाओं की इन योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी मिल रहा है।
अस्पताल के पास धर्मशाला के लिए देखें जमीन मुख्यमंत्री ने समाज द्वारा जमीन की मांग पर कहा, आज कोई समाज यह नहीं कह सकता कि उसे जमीन नहीं मिली है। ओबीसी बड़ा समाज है तो सबसे ज्यादा जमीन आप लोगों को मिली है। साथ ही भवन बनाने के लिए भी आवश्यकतानुसार राशि दी गई है। आप लोग बड़े अस्पतालों के पास धर्मशाला के लिए जमीन देख लें।
निजीकरण का विरोध हो सीएम ने कहा, शासकीय और सार्वजनिक औद्योगिक निकायों का निजीकरण हो रहा है, ऐसी स्थिति में किसी को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार यदि कोई भर्ती करेगी तो वहां आरक्षण का लाभ मिलेगा। निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए (CM Bhupesh Baghel) सबसे ज्यादा आवश्यक है कि इन कोयला खदानों को बचाने के लिए, चाहे लोहे का खदान हो, चाहे स्टील प्लांट हो, इन सभी को बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा, यह आप सभी के मांग में शामिल होना चाहिए।