यह भी पढ़ें: यूपी की जनसंख्या नियंत्रण नीति पर CM भूपेश बोले- कानून नहीं, इस फॉर्मूले से लगेगी पॉपुलेशन पर रोक
सीएम भूपेश बोले कानून नहीं, इस फॉर्मूले से पॉपुलेशन पर लगेगी रोक
नागपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने उत्तर प्रदेश और असम में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) बनाए जाने को लेकर टिप्पणी की है। सीएम भूपेश ने कहा, जब 70 के दशक में नसबंदी का कार्यक्रम चला था तो बीजेपी ने ही इसका विरोध किया था। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया होता तो आज इतनी जनसंख्या नहीं होती। उन्होंने कहा, कानून से समस्या का हल होना नहीं है जब तक लोगों में जागरूकता न हो। जनजागरण बहुत जरुरी है। केवल राजनीति करने के लिए कानून नहीं बनाना चाहिए।
केंद्र की गलत नीतियों कारण बढ़ रही महंगाई
महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेरा मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी से सत्ता संभल नहीं रही है। उनको किसी का दुःख दर्द समझ नहीं आ रहा है। न किसानों की बात समझ आ रही है और न ही महिलाओं की बात समझ आ रही है। लगातार महंगाई बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: CM ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- गठबंधन सरकार में होता है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला
उन्होंने कहा, महंगाई सामग्रियों की अनुपलब्धता की वजह से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। सरकार ने पहले नोटबंदी किया, फिर जीएसटी लगाया। इसके बाद गलत ढंग से लॉकडाउन लगा दिया। महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि है।