scriptसरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात | CM Baghel will have direct dialogue with the youth, Raipur Politics | Patrika News
रायपुर

सरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात

CM Bhupesh Baghel News : विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे।

रायपुरJul 12, 2023 / 12:52 pm

Khyati Parihar

सरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात

सरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात

CM will have direct dialogue with youth : रायपुर। विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव से सीएम का यह कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान सीएम रचनात्मक कार्य करने वाले राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से चर्चा करेंगे। इस दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे।
यह भी पढ़ें

निगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं….नाली तैयार, अब 25 हजार की आबादी परेशान

20 हजार से ज्यादा भर्तियां

Chhattisgarh Election 2023 : सरकार ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं। 1 लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने दी जा रही है।
42.87 लाख युवा मतदाता

CM will have direct dialogue with youth : आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 18-19 वर्ष आयु समूह के 3 लाख 9 हजार 464 मतदाता हैं। वहीं प्रदेश में 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 42 लाख 86 हजार 538 मतदाता पंजीकृत हैं।

Hindi News / Raipur / सरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात

ट्रेंडिंग वीडियो