चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक चल रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की यह मुय रेललाइन होने के कारण
ट्रेनों की आवाजाही कई दिनों से प्रभावित है। क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों को 4 से 5 घंटे रोककर चलाया जा रहा है।
CG Train Cancelled: 29 दिसंबर को टाटानगर-इतवारी रद्द
29 दिसबर को इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18110/18109 एक्सप्रेस दोनों तरफ से
कैंसिल कर दी गई है।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चलेंगी
28 दिसबर को हैदराबाद से ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। सिकंदराबाद जंक्शन से ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 दिसबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।