scriptCG Train Cancelled: चक्रधरपुर रेलवे में ट्रेनों में लग रहा ब्रेक, 28 व 29 को कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल | CG Train Cancelled: There is a break in trains in Chakradharpur Railway | Patrika News
रायपुर

CG Train Cancelled: चक्रधरपुर रेलवे में ट्रेनों में लग रहा ब्रेक, 28 व 29 को कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

CG Train Cancelled: रायपुर में सर्दी और कोहरे के साथ ही रेलवे ब्लॉक से ट्रेनों की स्पीड़ में ब्रेक लग रहा है। इस वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं।

रायपुरDec 26, 2024 / 10:35 am

Shradha Jaiswal

Train Cancelled
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सर्दी और कोहरे के साथ ही रेलवे ब्लॉक से ट्रेनों की स्पीड़ में ब्रेक लग रहा है। इस वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री ज्यादा परेशान हैं। इस समय चक्रधरपुर रेलवे के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में ब्लॉक के कारण 28 और 29 दिसंबर को कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।
चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक चल रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की यह मुय रेललाइन होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही कई दिनों से प्रभावित है। क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों को 4 से 5 घंटे रोककर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

CG Train Cancelled: 29 दिसंबर को टाटानगर-इतवारी रद्द

29 दिसबर को इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18110/18109 एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल कर दी गई है।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चलेंगी

28 दिसबर को हैदराबाद से ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। सिकंदराबाद जंक्शन से ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 दिसबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / CG Train Cancelled: चक्रधरपुर रेलवे में ट्रेनों में लग रहा ब्रेक, 28 व 29 को कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो