scriptCivil Judge Mains 2023: मेंस का पैटर्न बदला, क्रिमिनल में धारा 326 और सिविल में बंधक जैसे सवालों ने छात्रों को उलझाया | Civil Judge Mains 2023: Mains pattern changed, questions asked on criminal, section in exam | Patrika News
रायपुर

Civil Judge Mains 2023: मेंस का पैटर्न बदला, क्रिमिनल में धारा 326 और सिविल में बंधक जैसे सवालों ने छात्रों को उलझाया

Civil Judge Mains 2023: सिविल जज भर्ती-2023 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित हुई। इसके लिए रायपुर व बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए। बता दें कि यह परीक्षा प्रीलिम्स के लगभग सालभर बाद हुई। पिछले साल 3 सितंबर को प्रीलिम्स हुई थी।

रायपुरAug 26, 2024 / 01:20 pm

Khyati Parihar

Civil Judge Mains 2023
Civil Judge Mains 2023: सिविल जज मेंस की परीक्षा रविवार को रायपुर और बिलासपुर में हुई। यह परीक्षा प्रीलिम्स के लगभग सालभर बाद हो रही है। पिछले साल 3 सितंबर को प्रीलिम्स हुई थी। इस बाद मेंस का पैटर्न भी बदला है।
एक्सपर्ट की मानें तो सीजीपीएससी ने राजस्थान का पैटर्न एडॉप्ट किया है। यानी पेपर में ही इंट्रक्शन दे दिए गए थे कि पहले क्रिमिनल को सॉल्व करना है उसके बाद सिविल और फिर ट्रांसलेशन। इससे पहले किसी तरह की बाउंडेशन नहीं थी। यानी परीक्षार्थी को जो सरल लगता था, उसे पहले हल किया करते थे। परीक्षा में देरी की वजह सरकार बदलना माना जा रहा है। पेपर देने वालों का प्रतिशत 95.2 रहा।
यह भी पढ़ें

CG Forest Guard Bharti 2024: वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी लिखित परीक्षा, छात्र यहां देखें समय सारिणी

एग्जाम एक्सपर्ट नितिन नामदेव ने बताया, आमतौर पर कैंडिडेट्स वहीं सवाल पहले सॉल्व करते हैं जिसका जवाब लिखने में वे कफर्ट हों लेकिन इस बार पैटर्न बदल दिया गया। 30 से 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आंसर शीट में इंट्रक्शन नहीं पढ़ा था, इसलिए उनके आंसर मिसमैच हो गए हैं। यानी सिविल वाले पेज में क्रिमिनल के जवाब लिख दिए। ट्रांसलेट वाले पेज पर क्रिमिनल या सिविल के आंसर लिख दिए गए। क्रिमिनल में आईपीसी की धारा 326 और सिविल में बंधक पर सवाल पूछे गए।

एग्जाम पुराने लॉ पर

इस बार मेंस के पेपर में क्रिमिनल और सिविल के मुकाबले ट्रांसलेशन सरल था। अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। पेपर पुराने लॉ पर हुए हैं। एग्जाम पैटर्न बदलने से अभ्यार्थियों को गलतफहमी भी हुई है। -नितिन नामदेव, एक्सपर्ट

Civil Judge Mains 2023: फैक्ट – फाइल

एग्जाम सेंटर – 1
रजिस्टर्ड – 314
प्रजेंट – 299
अब्सेंट – 15

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

1. स्वास्थ्य विभाग का बड़ा तोहफा, 650 पदों पर होगी बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की भर्ती निकली है। इस नौकरी के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों पर भर्ती निकली है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News/ Raipur / Civil Judge Mains 2023: मेंस का पैटर्न बदला, क्रिमिनल में धारा 326 और सिविल में बंधक जैसे सवालों ने छात्रों को उलझाया

ट्रेंडिंग वीडियो