रायपुर

चिटफंड कंपनी: 3 हजार से ज्यादा लोगों को ठगा, 88 हजार वर्गफीट जमीन होगी कुर्क

Raipur News: राजधानी में फिर से चिटफंड कंपनी की 88 हजार वर्गफीट जमीन की कुर्की 16 जून को कलेक्टर द्वारा की जाएगी। जमीन की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

रायपुरJun 06, 2023 / 12:47 pm

Khyati Parihar

88 हजार वर्गफीट जमीन होगी कुर्क

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी में फिर से चिटफंड कंपनी की 88 हजार वर्गफीट जमीन की कुर्की 16 जून को कलेक्टर द्वारा की जाएगी। जमीन की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। कलेक्टर ने कुर्की के पहले कंपनी को नोटिस जारी किया है। बता दें कि वेल्थ क्रियेटर एण्ड रूचि रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टरों की भूमि बिरगांव में है।
ऐसे दिया था झांसा

मेसर्स रूचि रियल स्टेट एंड एलाइंड लिमिटेड द्वारा 0.809, 0.088 हेक्टेयर भूमि मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर वीरम मौलीधर पिता वीरम मोहन राव के नाम दर्ज है। इस जमीन की कुर्की किया जाएगा। इस कंपनी पर निवेश के नाम पर तीन हजार से ज्यादा लोगों को ठगने के आरोप है।
2010-2011 के दौरान रुचि रियल स्टेट एंड एलाइड वेल्थ क्रिएटर्स नाम की कंपनी लालगंगा कॉम्प्लेक्स में संचालित थी। कंपनी के संचालकों ने एक अ$खबार (पत्रिका नहीं) के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ संस्करण में विज्ञापन प्रकाशित करवाए, जिसमें कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति उक्त कंपनी में जितनी राशि जमा करेगा उन्हें प्रति माह 5 से 6त्न की दर से राशि (cg news) उनके खाते में रकम जमा कर दी जाएगी और 10 माह बाद उन्हें पूरा मूलधन भी वापस किया जाएगा। कंपनी में रकम जमा करने वालों को चेक, बॉन्ड पेपर, स्टाम्प में नोटरी करके निवेशकों को दिया गया था। कुछ माह तक लोगों को कमीशन के रूप में रकम मिली, लेकिन कंपनी के संचालकों ने लोगों के खाते में रकम डालना बंद कर दिया
यह भी पढ़ें

क्रिप्टो कैरेंसी में डूबा लोगों का 4 करोड़, अधिकांश शिक्षक हुए ऐसे शिकार

आरोपी हो गया था फरार

निवेशकों ने इसके बाद संबंधित जिलों सहित रायपुर के गोलबाजार थाने में शिकायत की। इस पर मुख्य संचालक मौली धर विराम उर्फ रवि को जेल हो गई। बाद में कोर्ट से बेल मिल गई। इसके बाद कंपनी के मुख्य संचालक आरोपी फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

इस तरह से शासकीय कर्मचारी ने लगाया लाखों रुपए का चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनके नाम से नोटिस

1. मौलीधर वीरम पिता मोहन राव वीरम (डायरेक्टर) निवासी संतोषी नगर

2. शिवप्रसाद वीरम पिता मोहन राव वीरम (डायरेक्टर) निवासी खमतराई

3. भास्कर वीरम पिता मोहन राव वीरम (डायरेक्टर) निवासी खमतराई
4. संजीव गुप्ता पिता अमृतलाल गुप्ता (डायरेक्टर) निवासी मोहन नगर दुर्ग

एसपी से मिला था पत्र

कोरबा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से कुर्की के लिए अनुशंसा की गई थी। इसके बाद अफसरों ने कंपनी की जमीन की कीमत का आंकलन भी (Raipur news) कर लिया है। दो खसरा नंबरों की जमीन का ऑफसेट मूल्य 1 करोड़ 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव, यहां चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के रेट

छत्तीसगढ़ की ताजा खबर आज
Raipur today news
Raipur latest news
Raipur hindi news
छत्तीसगढ़ रायपुर का ताजा समाचार

Hindi News / Raipur / चिटफंड कंपनी: 3 हजार से ज्यादा लोगों को ठगा, 88 हजार वर्गफीट जमीन होगी कुर्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.