scriptछत्तीसगढ़ के डीजीपी अवस्थी स्पंदन कार्यक्रम में बोले-पुलिस परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं, होगा समस्याओं का समाधान | Chhattisgarh's DGP Awasthi said in the Spandan program - Police family | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अवस्थी स्पंदन कार्यक्रम में बोले-पुलिस परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं, होगा समस्याओं का समाधान

स्पंदन कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी पुलिस परिजनों की समस्याएं सुनते हुए सभी को आश्वासन दिया कि सभी की समस्याओं पर विचार कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।

रायपुरJul 15, 2021 / 06:10 pm

Shiv Singh

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अवस्थी  स्पंदन कार्यक्रम में बोले-पुलिस परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं, होगा समस्याओं का समाधान

स्पंदन कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी पुलिस परिजनों की समस्याएं सुनते हुए.

रायपुर. सर मेरे आरक्षक पति को हार्ट अटैक आने के बाद उनका ओपन हार्ट सर्जरी हुआ है। मैं स्टाफ नर्स हूं और सूरजपुर में पदस्थ हूं। पति की तवियत अभी भी खराब रहती है। उनका स्थानांतरण सूरजपुर हो जाये तो मैं उनका ध्यान रख पाऊंगी। स्पंदन कार्यक्रम में अपनी आप बीती बताते हुये प्रीतिका एक्का रो पड़ीं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने उनसे कहा कि आप परेशान ना हों। पुलिस परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी समस्या पर संवेदनशीलता से विचार कर समाधान किया जाएगा। बस्तर में पदस्थ एएसआई की पत्नी ने बताया कि उन्हें लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर है। वे कबीरधाम में रहती हैं। उनका ध्यान रखने के लिये घर में कोई नहीं है। पति का स्थानांतरण बस्तर से कबीरधाम कर दिया जाए। बीजापुर में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने बताया कि पति के बड़े भाई नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। पति विगत 10 वर्ष से बीजापुर में पदस्थ हैं, परिवार कांकेर में रहता है। इसलिये कांकेर स्थानांतरण करने का कष्ट करें। कबीरधाम में पदस्थ एसआई ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है बुजुर्ग मां का मेजर ऑपरेशन हुआ है। मां की देखभाल के लिये कुछ समय के लिये भिलाई स्थानांतरित कर दिया जाए।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के डीजीपी अवस्थी स्पंदन कार्यक्रम में बोले-पुलिस परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं, होगा समस्याओं का समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो