scriptCG Vyapam: 29 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित, व्यापमं ने अचानक लिया बड़ा फैसला, मची खलबली | CG Vyapam: Recruitment exam to be held on 9th September postponed | Patrika News
रायपुर

CG Vyapam: 29 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित, व्यापमं ने अचानक लिया बड़ा फैसला, मची खलबली

CG Vyapam: 29 सितंबर को होने वाली मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। किन कारणों से यह परीक्षा टाल दी गई अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है…

रायपुरSep 26, 2024 / 03:21 pm

चंदू निर्मलकर

CG Vyapam, cg Vyapam exam 2024
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल की ओर से 29 सितम्बर रविवार को आयोजित मत्स्य निरीक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट आया है। ( CG Vyapam Exam ) संचालनालय मछली पालन विभाग की ओर से यह भर्ती निकली है। परीक्षा की तारीख और प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अब परीक्षा स्थगित हो गया है।

CG Vyapam: मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा 29 को थी आयोजित

CG Vyapam: व्यापमं की ओर से मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया गया था। लेकिन अब इस परीक्षा को अपरिहार्य कारणवंश स्थगित कर दिया गया है। हालांकि व्यापम ने यह स्पष्ट नहीं किया है 29 सितंबर को होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा तय समय में होगी या नहीं।
CG Vyapam: Recruitment exam to be held on 9th September postponed

जारी हो गया था प्रवेश पत्र

CG Vyapam Exam: व्यापमं ने दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए बीते सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में डाउनलोड अपलोड कर दिया था। वहीं इसकी सूचना अभ्यार्थियों को दे दी गई थी। जिसमें बताया था कि अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के लिए दोनों भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा गया था। अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग, परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के निर्देश

यह भी नियम बताए थे

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है, बिना पहचान पत्र के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले अभ्यर्थी पहुंचे। प्रवेश पत्र में फोटो डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर पहुंचे। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

Hindi News / Raipur / CG Vyapam: 29 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित, व्यापमं ने अचानक लिया बड़ा फैसला, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो