scriptCG News: छत्तीसगढ़वासियों ने दिवाली में मनाई होली, बिक गई 8 करोड़ की शराब | Chhattisgarh people celebrated Holi in Diwali, liquor worth Rs 8 crores sold | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़वासियों ने दिवाली में मनाई होली, बिक गई 8 करोड़ की शराब

CG News: इस बार मदिरा प्रेमियों के लिए दिवाली भी होली जैसी रही। शराब दुकानों में तो जमकर खरीदी हुई। दिवाली के दो दिन में ही 8 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। दुकानों से शराब बिकने के अलावा शहर से लेकर गांव तक अवैध बिक्री भी बड़े पैमाने पर हुई। यह भी पढ़ें: […]

रायपुरNov 05, 2024 / 09:56 am

Love Sonkar

CG News
CG News: इस बार मदिरा प्रेमियों के लिए दिवाली भी होली जैसी रही। शराब दुकानों में तो जमकर खरीदी हुई। दिवाली के दो दिन में ही 8 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। दुकानों से शराब बिकने के अलावा शहर से लेकर गांव तक अवैध बिक्री भी बड़े पैमाने पर हुई।
यह भी पढ़ें: CG News: शराब दुकान का विरोध, उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने की दी चेतावनी…

आम दिनों की अपेक्षा दिवाली में 20 फीसदी से अधिक शराब बिक्री हुई है। दूसरी ओर अवैध बिक्री भी जमकर हुई। सूत्रों के मुताबिक शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में कोचियों ने बेखौफ होकर शराब बेचा, तो शहर में कई बार और होटलों से अवैध रूप से सप्लाई हुई। इस अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग रोक नहीं लगा पाया। शराब की खपत बढ़ने की वजह त्योहार और लगातार छुट्टियां होना भी

गांवों में देसी की खपत ज्यादा

ग्रामीण इलाकों में देसी शराब की खपत ज्यादा हुई। रायपुर से लगे ग्रामीण इलाकों में देसी मसाला और प्लेन की मांग ज्यादा रहती है। बताया जाता है कि सामान्य दिनों में करीब 5 करोड़ का कारोबार होता है, लेकिन दिवाली के दो दिन में यह 7 से 8 करोड़ का हो जाता है। इसकी बड़ी वजह अधिक मात्रा में शराब खरीदना है। इसके अलावा कोचिए भी सक्रिय रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक शराब दुकानों से कोचिए बड़ी मात्रा में शराब खरीदते हैं, फिर उसे गांव-गांव में अधिक कीमत में बेचते हैं। इसकी जानकारी शराब दुकान के सेल्समेन और मैनेजरों को रहती है। इसके बावजूद आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन नहीं लेते हैं।

लाइसेंस एक दिन का, बेच रहे पूरे सप्ताह

शहर में एक बड़ा खेल चल रहा है। कई होटल, पब, कैफे और रेस्टोरेंट वाले आबकारी विभाग से एक दिन शराब पीलाने का लाइसेंस लेते हैं, लेकिन पूरे सप्ताह तक शराब परोसते हैं। यही वजह है कि इन होटलों और रेस्टोरेंट में पूरे सप्ताह भर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। लाइसेंस जारी करने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने होटलों, पब, कैफे और रेस्टोरेंटों में जांच करने नहीं जाती है। इनके स्टॉक रजिस्टर के अलावा बिक्री की भी जांच नहीं करते हैं।

उपायुक्त ने नहीं दिया जवाब

शराब की अवैध बिक्री के संबंध में विभाग का पक्ष जानने के लिए आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। उन्हें मैसेज भी किया गया। इसका भी जवाब नहीं आया।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़वासियों ने दिवाली में मनाई होली, बिक गई 8 करोड़ की शराब

ट्रेंडिंग वीडियो