scriptChhattisgarh News: गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में CM की बड़ी घोषणा, छात्रों को हर महीने मिलेगा पैसा | Chhattisgarh News: Students will get money every month under CM Good Governance Fellow Scheme | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh News: गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में CM की बड़ी घोषणा, छात्रों को हर महीने मिलेगा पैसा

Chhattisgarh News: सरकार ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना में IIM-रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को शासन के विभिन्न विभागों में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।

रायपुरNov 23, 2024 / 12:40 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना शुरू होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी में गुड गवर्नेंस विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेंस में मास्टर पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इसके लिए छात्रों का चयन कैट के माध्यम से किया जाएगा।

Chhattisgarh News: युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में आईआईएम रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में व्यवहारिक अनुभव भी दिया जाएगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी, साथ ही छात्रों को निर्धारित मासिक स्टायफंड प्रदान करेगी।
यह योजना शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रायोगिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में आईआईएम-रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी, साथ ही छात्रों को निर्धारित मासिक वजीफा भी प्रदान करेगी।
यह योजना शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं प्रायोगिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करेगी।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में CM की बड़ी घोषणा, छात्रों को हर महीने मिलेगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो