scriptChhattisgarh news : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” का खिताब | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh news : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” का खिताब

Chhattisgarh news : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” का खिताब

रायपुरNov 20, 2024 / 08:05 pm

Trilochan Das Manikpuri

Eat Right Station Award
1/3
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों को "ईट राईट स्टेशन(Eat Right Station)" से प्रमाणित किया गया है । यह उपलब्धि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र कोलकता के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है । ईट राईट स्टेशन प्रमाणन अपने संरक्षकों के लिए खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के प्रति रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के समर्पण का एक प्रमाण है । इस पहल के क्रियान्वयन की निगरानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा की गयी है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है ।
Eat Right Station Award
2/3
"ईट राईट स्टेशन" के प्रमाणन के लिए इन स्टेशनों पर निम्नलिखित खुबियां सम्मिलित है :-


खाद्य लाईसेंस अनुपालन :- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के सभी खाद्य स्टॉलों ने अपेक्षित खाद्य लाईसेंस प्राप्त कर लिया है । यह गारंटी देते हुए कि विक्रेता खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं ।


विक्रेता स्वास्थ्य आश्वासन :- प्रत्येक विक्रेता को भोजन विक्रय करने के लिए अपनी चिकित्सीय स्वास्थ्य को सत्यापित करने के लिए एक व्यापक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ा ।


प्रशिक्षण:- सभी विक्रेताओं को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता में व्यापक प्रशिक्षण (FoSTaC Training) प्राप्त हुआ ।


ऑडिट:- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के द्वारा मान्यता प्राप्त ऑडिट संस्था द्वारा रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशनो को ऑडिट के चरणों से गुजरकर ईट राईट स्टेशन (Eat Right Station) से प्रमाणित हुआ है ।
Eat Right Station Award
3/3
जल शुद्धता:- भोजन तैयार करने में उपयोग किये जाने वाले पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय में स्थित NABL लैब में जीवाणु एवं रसायनिक जल विश्लेषण किया गया है ।


बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों में औसतन 4576091 वार्षिक यात्रियों का आवगमन होता है । इसीलिए इन सभी स्टेशनों को ईट राईट स्टेशन (Eat Right Station) से प्रमाणित करना अतिआवश्यक था । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सभी स्टेशनों के ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणन में दक्षिण महाप्रबंधक नीनु इटियेरा का कुशल मार्गदर्शन महत्वपूर्ण है ।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh news : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” का खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.