रायपुर

Chhattisgarh News: डिप्टी CM शर्मा का बड़ा ऐलान, किसानों को सस्ती दर पर मिलेगा 50 किलो शक्कर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर गन्ना बिक्री से प्राप्त राशि के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है..

रायपुरAug 04, 2024 / 02:35 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों को 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। ( CG Minister Vijay Sharma ) डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, किसानों को जल्द ही रियायती दर पर 50 किलो शक्कर भी प्रदान की जाएगी। त्योहारी सीजन के मद्देनजर गन्ना बिक्री से प्राप्त राशि के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

Chhattisgarh News: 113 करोड़ 52 लाख रुपए का गन्ना भुगतान

Chhattisgarh News: भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर द्वारा पेराई सीजन 2023-24 के तहत गन्ना किसानों को एफआरपी गन्ना भुगतान अंतर्गत 6 करोड़ 2 लाख रुपए का भुगतान जारी किया गया है। इस भुगतान के साथ ही कारखाना द्वारा अब तक कुल 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया जा चुका है।
बता दें कि किसानों को एफआरपी और रिकवरी राशि शक्कर कारखाना द्वारा दी जाती है, जबकि गन्ना प्रोत्साहन या बोनस राशि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा दी जाती है। राज्य सरकार के कृषि बजट में बोनस राशि को भी शीघ्र गन्ना किसानों को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

जल्द होगा रिकवरी राशि का भुगतान

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी एफआरपी की शत-प्रतिशत राशि का भुगतान कर रहा है। क्षेत्र के किसानों की जागरूकता और उच्च गुणवत्ता के गन्ना की आपूर्ति के कारण इस वर्ष रिकवरी में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक रिकवरी राशि प्राप्त होगी। इस राशि का भी भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: डिप्टी CM शर्मा का बड़ा ऐलान, किसानों को सस्ती दर पर मिलेगा 50 किलो शक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.