scriptChhattisgarh News: गौ-धाम के नाम से जाने जाएंगे छत्तीसगढ़ में बनने वाले गौ-अभयारण्य, जल्द होगा शुभारंभ | Chhattisgarh News: Cow sanctuary is being built in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh News: गौ-धाम के नाम से जाने जाएंगे छत्तीसगढ़ में बनने वाले गौ-अभयारण्य, जल्द होगा शुभारंभ

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौ सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा गौ-अभयारण्य बनाने का निर्णय लिया है। फिलहाल दो जिलों में गौ-अभयारण्य बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।

रायपुरDec 06, 2024 / 02:00 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: आवारा मवेशियों से वाहन चालकों और आम नागरिकों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गौ-अभयारण्य बनाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा फिलहाल दो जिलों कवर्धा और बेमेतरा में गौ-अभयारण्य बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इस गौ अभयारण्य को गौ-धाम के नाम से पहचाने जाएंगे। शासन ने गौ-धाम नाम करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, कवर्धा में 120 एकड़ में और बेमेतरा जिले के झालम में 50 एकड़ में गौ-अभयारण्य बनाया जा रहा है। निर्माण अंतिम चरण में है। इन दोनों गौ- अभयारण्यों का शुभारंभ शीघ्र किया जाएगा।

पायलट प्रोजेक्ट के बाद सभी जिलों में बनेगा

जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गौ अभयारण्य का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों जिलों में उक्त योजना सफल होने के बाद प्रदेश के बाकी जिलों में भी गौ अभयारण्य बनाया जाएगा। क्योंकि सभी जिलों के हर शहर में आवारा मवेशियों से वाहन चालक और लोग परेशान है। इस कारण से शासन ने सभी जिलों में गौ अभयारण्य बनाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें

गाय सड़क पर क्यों घूम रही.. इंजीनियरिंग के छात्र करेंगे पढ़ाई, गौ-विज्ञान पर होगी परीक्षा

इन विभागों को अभयारण्य बनाने का जिमा

गौवंश अभयारण्य योजना राज्य के पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग को एक साथ मिलकर गौवंश अभयारण्य बनाने का जिमा दिया गया है। इन विभागों को सड़कों पर भूखे-प्यासे भटकने वाले मवेशियों को गौ अभयारण्य में पकड़कर ले जाना होगा। साथ ही मवेशियों के लिए चारा, चिकित्सकीय सुविधा आदि की व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी।

इस वजह से महसूस हुई जरूरत

सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से सड़क हादसों का खतरा है। ट्रैफिक जाम के भी हालात बनते हैं। वाहन चालकों को सड़क पर मवेशियों के रहने से वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता है। भूख से बेहाल मवेशी कूड़ा-कचरा या प्लास्टिक खाने से बीमार पड़ रहे हैं, उनकी मौत हो रही है। इस कारण से इन मवेशियों की देखभाल के लिए सरकार को गौ अभयारण्य बनाने की जरूरत महसूस हुई।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: गौ-धाम के नाम से जाने जाएंगे छत्तीसगढ़ में बनने वाले गौ-अभयारण्य, जल्द होगा शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो