वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़, दुरंतो और शालीमार, बीकानेर एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों को पकड़ने के लिए बिलासपुर तक दौड़ लगानी होगी, क्योंकि रेलवे इन ट्रेनों का मार्ग बदलकर कटनी के रास्ते चला रहा है। नागपुर, दुर्ग तरफ से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन नहीं आई। बता दें कि नागपुर तरफ का ब्लाक जैसे ही 9 नवंबर को खत्म होगा तो भोपाल रेल मंडल में ऐसा ही ब्लाक शुरू हो जाएगा। रेल पटरी के लिए रेलवे ब्लाक से दुर्ग से चलने वाली नई दिल्ली तरफ की ट्रेनों सहित बिलासपुर को मिलाकर 24 ट्रेनें 17 नवंबर तक रद्द किया है। हालांकि इसमें दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस शामिल नहीं। यह ट्रेन हमेशा की तरह चलती रहेगी।
रायपुर से बिलासपुर आना-जाना भी हुआ कठिन
जिस तरह से ट्रेनों का कैंसिलेशन और मार्ग बदला गया है, उससे रायपुर से बिलासपुर आना-जाना भी आसान नहीं है। बिलासपुर से चलकर रायपुर से नागपुर के रास्ते चलने वाली ऐसी नौ एक्सप्रेस ट्रेनों को बिलासपुर से शहडोल कटनी के रास्ते चलाया जा रहा है। इसलिए इन ट्रेनों के लिए बिलासपुर जाना और वहां से उतरकर रायपुर तरफ आने वाले किसी ट्रेन का इंतजार भी करना पड़ेगा।
इन गाड़ियों को भी रद्द किया
7 से 9 नवम्बर, 2022 तक कोरबा से चलने चलने वाली 18239 कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस।
6 से 8 नवम्बर तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी – बिलासपुर एक्सप्रेस।
7 से 9 नवम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर- इतवारी एक्सप्रेस।
7 से 9 नवम्बर तक इतवारी से चलने 12856 इतवारी – बिलासपुर।
7 से 9 नवम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 08212 बिलासपुर- कोरबा एक्सप्रेस।
6 से 9 नवम्बर रायपुर से 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर ।
7 से 10 नवम्बर तक इतवारी से 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर ।
7 से 9 नवम्बर को दुर्ग से 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल।
7 से 09 नवम्बर को गोंदिया से 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल।
7 से 9 नवम्बर को गोंदिया से 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें अब 9 नवंबर तक रायपुर नहीं आएंगी
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। 7 से 9 नवम्बर तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर नहीं आएगी। बल्कि परिवर्तित मार्ग कटनी-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी। इसी तरह 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी। 6 एवं 08 नवम्बर को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर निकल जाएगी। नवंबर को 7 पुणे से चलने वाली गाड़ी 12221पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस भी रायपुर आने के बजाय परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी। इन सभी को पकड़ने के लिए हजारों यात्रियों को बिलासपुर जाना होगा।