scriptछत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र | Chhattisgarh Janta congres relese menifesto for Municipal elections | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

Chhattisgarh Municipal Election: नगर निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है

रायपुरAug 07, 2019 / 10:55 pm

Karunakant Chaubey

Chhattisgarh Municipal Election

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

रायपुर. Chhattisgarh Municipal Election: आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस चुनावी मैदान में उतारने के लिए कमर कस ली है। पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान अमित जोगी भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रदेश में रमन सरकार के समय से ही शराब बंदी एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। इसीबात को ध्यान में रखते हुए जनता कांग्रेस ने शराबबंदी समेत 22 बिंदुओं पर अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

ये घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदु-

1-पूर्ण शराबबंदी सभी नगरीय निकाय में होगी. देशी-विदेशी शराब बंद होगी, इसकी जगह पार्टी डेयरी खोलेगी।

2-हर वार्ड में यूनिफार्म पहनी महिला कमांडो की नियुक्ति की जाएगी।
3-अर्बन हाउसिंग के नाम पर झुग्गियों को तोड़कर वहां निवासरत लोगों को दूसरी जगह स्थापित किया जाता है।

4-हर घर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच उनके घर पर ही की जाएगी। कोलंबिया में चल रहे मॉडल को यहां लागू किया जाएगा। घर के लोगों का मासिक स्वास्थ्य चेकअप वहीं किया जायेगा।
5-आयुष्मान भारत के तहत केंद्र सरकार द्वारा लागू नियम जिसके तहत राशि जो प्रदेश को दी गई है। जिसे राज्य सरकार ने ये कहकर लागू नहीं किया गया कि यहां यूनिवर्सल हेल्थ लाएंगे, तो इसे हर वार्ड में लागू किया जाएगा।
6-छत्तीसगढ़ से जुड़े हर त्यौहार, उत्सव, परम्परा मनाने सभी वार्डो में राशि दी जाएगी।

7-स्वतंत्र सफाईकर्मी रखे जाएंगे, यदि वो चाहते है दूसरे के माध्यम से सफाई करवाना है तो वो स्वतंत्र हैं।
8-बीपीएल परिवारों के सभी टैक्स माफ किया जाएगा।

9-नगर निगम नगरपालिका क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में 90 % स्थानीय लोगो को रोजगार देना जरूरी होगा।

10-साइन बोर्ड पर छत्तीसगढ़ी भाषा में हर चीज लिखी मिलेगी।
11-ग्राम पंचायतों की तरह नगरीय निकायों को भी नीति निर्माण का अधिकार होगा।

12-हर वार्ड को आर्थिक रूप से हम स्वाबलंबी बनाया जाएगा।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो