रायपुर

छत्तीसगढ़ के वर्चुअल राज्योत्सव के पहले चरण में राहुल गांधी और दूसरे में राज्यपाल होंगी शामिल

– पहली बार वर्चुअल रूप में होगा राज्योत्सव (Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 2020) का आयोजन – राज्य अलंकरण सम्मान व पुरस्कार की घोषणा

रायपुरNov 01, 2020 / 09:12 am

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ के लिए सौगातों का दिन, राहुल गांधी करेंगे चार बड़ी योजनाओं की शुरुआत

रायपुर. कोविड 19 की वजह से पहली बार राज्योत्सव (Chhattisgarh Foundation Day Rajyotsava 2020) का आयोजन वर्चुअल रूप में होगा। पूरा आयोजन दो चरण में होगा। पहले चरण में सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दूसरे चरण में राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uikey) वर्चुअल रूप में शामिल होंगे। राज्योत्सव का पहला चरण दोपहर 12 बजे से होगा। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त का अंतरण करेंगे।
इस दौरान स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का शुभारंभ भी किया जाएगा। दूसरा चरण दोपहर 1.30 बजे से राज्य अलंकरण समारोह का होगा। इसमें राज्यपाल उइके मुख्य अतिथि होंगी। छत्तीसगढ़ राजगीत से राज्य अलंकरण सम्मान समारोह की शुरुआत होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण, संसदीय सचिव और विधायकगण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करने वाले रूपराय नेताम को शहीद वीरनारायण सम्मान
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को राज्य अलंकरण सम्मान एवं पुरस्कारों की घोषणा की। शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान सरईटोला गट्टासिल्ली निवासी रूपराय नेताम को दिया जा रहा है। जिन्होंने आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। इस बार अलग-अलग 22 विधाओं व क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सरकार सम्मानित करने जा रही है।

सम्मान का नाम- क्षेत्र- चयनित व्यक्ति
शहीद वीरनारायण सम्मान- आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग का उत्थान- रूपराय नेताम, सरईटोला, धमतरी
यति यतनलाल सम्मान- अंहिसा एवं गौ रक्षा- बढ़ते कदम, रायपुर

गुंडाधूर सम्मान- बैडमिंटन- आकर्षि कश्यप, दुर्ग
मिनीमाता सम्मान- महिला उत्थान- शहाना कुरैशी, दुर्ग
ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान- सहकारिता- बैजनाथ चंद्राकर, कवर्धा
हाजी हसन अली सम्मान- उर्दू भाषा की सेवा- हनीफ नजमी, धमतरी

महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान- तीरंदाजी- सर्वज्ञ सिंह मरकाम, बिलासपुर
पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान- सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक- आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्रा, रायपुर
राजा चक्रधर सम्मान- संगीत एवं कला- डॉ. भारती बंधु (स्वामी जीसीडी भारती), रायपुर
दाऊ मंदराजी लोक कला सम्मान- लोककला/शिल्प- शिवकुमार दीपक, दुर्ग और रूपसाय सलाम, नारायणपुर (संयुक्त रूप से)

डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान- कृषि- एनेश्वर वर्मा, राजनांदगांव
महाराजा अग्रसेन सम्मान- सामाजिक समरसता- रामाअवतार अग्रवाल, बिलासपुर
चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार- प्रिंट मीडिया (हिंदी)- ब्रह्मवीर सिंह
इलेक्ट्रानिक मीडिया- ममता लांजेवार

धन्वंतरि सम्मान- आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा तथा शोध एवं अनुसंधान- डॉ. गौतम चंद जैन, रायपुर
बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार- मछली पालन- गौरव सलूजा, रायगढ़
संस्कृत भाषा सम्मान- संस्कृत भाषा- डॉ. कुमुद कान्हे, रायपुर
डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान- आदिवासियों सेवा और उत्थान- शंभू शक्ति सामाजिक सेवा संस्थान, धमतरी

पं. माधव राव सप्रे, राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान- रचनात्मक लेखन और हिंदी भाषा- राजेंद्र धोड़पकर
महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान- श्रम- अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, यूनिट भाटापारा और हरीश मित्तल रायगढ़ (संयुक्त रूप से)
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान- विधि- डॉ. निर्मल शुक्ला और विनोद चावड़ा (संयुक्त रूप से)
बिसाहूदास महंत पुरस्कार- बुनकर- राजेंद्र देवांगन जांजगीर चांपा और मधुसूदन देवांगन (संयुक्त रूप से)

राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार- बुनकर- कृष्ण कुमार देवांगन बलौदाबाजार और मनहरण देवांगन जांजगीर चांपा (संयुक्त रूप से)
पं. लखनलाल मिश्र सम्मान- अपराध अनुसंधान- दिव्या शर्मा, रायपुर

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के वर्चुअल राज्योत्सव के पहले चरण में राहुल गांधी और दूसरे में राज्यपाल होंगी शामिल

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.