छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की राहुल गांधी ने की तारीफ
बता दें कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, ऐसे में वामनराव लाखे के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना के विकास और विस्तार में ऐतिहासिक योगदान को याद किया जाना महत्वपूर्ण हो जाता है। लाखे जी ने यहां होमरूल लीग की स्थापना की। वे माधवराव सप्रे के संपादन में निकले पहले समाचार-पत्र ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ के प्रकाशक थे। सहकारिता की नींव रखते हुए उन्होंने हजारों की संख्या में किसानों को संगठित किया और आज से 109 साल पहले रायपुर में वर्ष 1913 में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना की। उन्होंने वर्ष 1915 में बलौदाबाजार में किसान सहकारी राइस मिल की भी बुनियाद रखी। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर वर्ष 1920 में असहयोग आंदोलन से जुड़ गए। वर्ष 1941 में वामनराव लाखे व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के दौरान 70 वर्ष की अवस्था में जेल गए।
2)
छत्तीसगढ़ के प्रयास और एकलव्य के बच्चों का जेईई मेन्स में शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रायपुर में सहकारी बैंक की स्थापना करने वाले, आजीवन जनहित के लिए समर्पित रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र वामनराव बलिराम लाखे की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करता हूं। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सहकारिता के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत वामनराव बलिराम लाखे की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन किया है।
3)