रायपुर

Chhattisgarh Civic body polls: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

छत्तीसगढ़ में 151 नगरीय निकायों के लिए 10,162 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 2840 वार्डों में वोटिंग हो रही है। इनके भाग्य का फैसला 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे।

रायपुरDec 21, 2019 / 04:19 pm

CG Desk

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय मतदान का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अभी तक लगभग 25 फीसदी मतदान हो चुका है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। सुबह 10 बजे के बाद से मतदान को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। लोग अब अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा महिलाएं मतदान को लेकर उत्साहित हैं। प्रदेश में 151 नगरीय निकायों के लिए 10,162 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 2840 वार्डों में वोटिंग हो रही है। इनके भाग्य का फैसला 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे।

* नेता अफसरों ने कतार में लगकर किया मतदान
आम लोगों के साथ ही खास चेहरों ने भी परिवार सहित मतदान केंद्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें नेता-मंत्री और अफसरों सहित राज्य की कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। लंबे समय बाद इवीएम की बजाए बैलेट पेपर से मतदान हो रहे हैं और इसे लेकर भी मतदाताओं में काफी उत्साह है।

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रायपुर के एक मतदान केंद्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ शांति नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।
रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनाराणयण शर्मा विजय नगर मतदान केंद्र में मतदान के दौरान नजर आए। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने अपनी पत्नी शम्मी आबिदी के साथ देवेन्द्र नगर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।
Chhattisgarh Civic body polls: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

* विकलांगों ने भी दिखाया उत्साह
आम जनता के साथ साथ प्रदेश के मतदान केंद्रों में विकलांग भी मताधिकार का प्रयोग करते नज़र आ रहे हैं।
सड़क दुर्घटना में घायल वार्ड 8..बूथ न. 3 के जागरूक मतदाता मोहम्मद रहीम खान ने अस्पताल से अपने परिजनों के साथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वार्ड 8..बूथ न. 3 के जागरूक मतदाता मोहम्मद रहीम खान ने अस्पताल से अपने परिजनों के साथ जाकर अपने मताधिकार का किया प्रयोग
विकलांग ने किया मतदान
Chhattisgarh Civic body polls: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

* सभी मतदान केंद्रों में है सहायत दल
प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में जितने भी मतदान केंद्र है सभी में वोटरों की सहायत के लिए हेल्प डेस्क भी बनायें गए हैं। बूथ में पर्ची के मिलान के बाद मतदान करने की अनुमति मिलती है।

* महिलाओं में दिख रहा उत्साह
विधानसभा और लोकसभा के तुलना में इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक नज़र आ रही है। युवा से लेकर बृद्ध महिला तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने आ रहे हैं।

* कई पोलिंग बूथ में हुई परेशानियां
कुछ मतदान केंद्रों से यह शिकायत मिल रही है कि अभ्यर्थी या उनके एजेंट मतदान हेतु कतार में लगे मतदाताओं से मत याचना कर रहें हैं। जानकारी मिलने पर सर्व संबंधित को सूचित किया गया कि यह छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी(निर्वाचन अपराध) अधिनियम, 1964 की धारा 06 के तहत यह अपराध है तथा विधि अनुसार दंडनीय है। सभी सेक्टर अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट का दर्जा मिला हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधि अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

* खुलेआम चल रहा था वोटर खरीद-फरोख्त का काम
कांकेर नगर पालिका चुनाव में खुलेआम वोटों के खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी को 50 रुपए के नकली नोट मतदाताओं को बांटते पकड़ा गया। भाजपा उम्मीदवार की ओर से वोट डालने के बाद में यही नोट दिखाने पर मतदाता को खुलेआम 2000 दिया जा रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार द्वारा वोटिंग के दिन नकली नोट बांटने की घटना की निंदा की।

धमतरी में वोट खरीदने का प्रयास

* धमतरी में पकड़ाया फर्जी वोटर
धमतरी शहर के वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड में विजय नागेश आर्मी का जवान है जो यंहा नही रहता। लेकिन आज उसके नाम से रिखी राम नागेश 47 वर्षीय मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच गया। वहां पर मौजूद मतदान एजेंटों ने जब उस व्यक्ति के पर्ची का मिलान किया तब पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी रूप से मतदान करने पहुँचा है। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।

धरमलाल कौशिक ने सपरिवार मतदान किया

* नेताओं ने की जीत की अपील
मंत्री से लेकर विधायक तक सुबह ही मतदान कर चुके हैं। सरकारी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंघदेव, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक आरिफ सेख, नेता पतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सपरिवार मतदान किया।

विधायक विकास ने किया मतदान

* लगभग 40 लाख मतदाता करेंगे मतदान
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के लिए 10,162 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 2840 वार्डों में वोटिंग हो रही है। इनके भाग्य का फैसला 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे।

* 24 दिसम्बर को आएगा फैसला
प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव का परिणाम 24 दिसम्बर 2019 को शाम तक आ जाएगा। प्रदेश के लहभग 40 लाख जनता जिस प्रत्याशी का चुनाव किये है इस बात का सस्पेंस ख़तम हो जायेगा।

Click & Read More chhattisgarh news .

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Civic body polls: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.