scriptकैबिनेट का एेतिहासिक फैसला : शहर, सडक़, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय सब अटल के नाम | Chhattisgarh cabinet announced new Raipur name is no Atal Nagar | Patrika News
रायपुर

कैबिनेट का एेतिहासिक फैसला : शहर, सडक़, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय सब अटल के नाम

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राज्य सरकार ने नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया है

रायपुरAug 22, 2018 / 12:24 pm

Deepak Sahu

Atal Nagar

कैबिनेट का एेतिहासिक फैसला : शहर, सडक़, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय सब अटल के नाम

रायपुर. दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राज्य सरकार ने नया रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया है। उसके साथ ही रायपुर रेलवे स्टेशन से केंद्री तक के एक्सप्रेस-वे, बिलासपुर विश्वविद्यालय, राजनांदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज और मड़वा ताप बिजली संयंत्र का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इन फैसलों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया, नया रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री की एक भव्य प्रतिमा लगेगी। वहां के सेंट्रल पार्क का नाम उनके नाम पर होगा और उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए स्मारक भी बनाया जाएगा। रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे बगीचे को भी उनका नाम दिया जाना है। इसके उसके अलावा प्रदेश के सभी 27 जिलों के मुख्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दूसरे चरण में भी अटल बिहारी वाजपेयी का नाम जुड़ेगा।

Hindi News / Raipur / कैबिनेट का एेतिहासिक फैसला : शहर, सडक़, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय सब अटल के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो