scriptChhattisgarh Bandh 2024: क्या 21 सितंबर को रहेगा छत्तीसगढ़ बंद? इस मामले को लेकर मचा बवाल, यहां जानिए सब कुछ… | Chhattisgarh Bandh 2024: Chhattisgarh bandh on 21st September | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Bandh 2024: क्या 21 सितंबर को रहेगा छत्तीसगढ़ बंद? इस मामले को लेकर मचा बवाल, यहां जानिए सब कुछ…

Chhattisgarh bandh on 21st: कल यानी 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। मीडिया से बात करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसी घोषणा की है। तो आइए यहां जानें पूरा मामला…

रायपुरSep 20, 2024 / 01:58 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Bandh 2024
Chhattisgarh Bandh 2024: छत्‍तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 21 सितंबर शनिवार को छत्‍तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने यह घोषणा कवर्धा में प्रेसकांफ्रेंस को संबोधित करते हुए की। बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल लोहारीडीह में गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगा। साथ ही मृतक शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा PM कराने की मांग की है।
बता दें कि कवर्धा लोहारिडीह अग्निकांड मामले के पांचवे दिन न्यायिक हिरासत में जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत के बाद उनका शव उनके गांव पहुंचा। अंतिम संस्कार के वक्त शव में बड़े जख्म और काले धब्बे दिखे तो उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार रो पड़े।
Chhattisgarh bandh on 21st

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार का में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री के जिले में घटना होने के चलते (Chhattisgarh Bandh 2024) गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की।
बैज ने बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के फेल होने के विरोध में हम 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर रहे हैं। कांग्रेस ने घटना की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज ने करने की मांग की है। कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है। बता दें कि रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh Bandh: 21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ बंद

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराध को रोकने में ये सराकर नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में डर और भय का माहौल बनता जा रहा है। महिलाएं, माताएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। गृहमंत्री का ये क्षेत्र उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र तक नहीं संभल रहा है। सरकार की (Chhattisgarh Bandh 2024) नाकामियों को देखते हुए हमने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं और गृहमंत्री के खिलाफ ये बंद है।
Chhattisgarh bandh on 21st

कांग्रेस परिवार पीड़ितों के साथ खड़ी है: बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि लोहारीडीह में एक के बाद एक तीन लोगों की हत्या हुई है, लेकिन सरकार ने मुआवजा केवल जिला जेल में बंद कैदी प्रशांत साहू के परिजनों को ही दिया है। जबकि हत्या तो शिवप्रसाद व रघुनाथ साहू की भी हुई है। उनके परिजनों को भी मुआवजा मिलना चाहिए। कांग्रेस (Chhattisgarh Bandh 2024) परिवार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उनके साथ न्याय होते तक साथ नहीं छोड़ेगे।

कवर्धा कांड में हमारी मांग: भूपेश बघेल

Chhattisgarh Bandh 2024

बैज बोले – युवाओं को कपड़े उतरवाकर मारपीट की

वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह कांड को दबाने का काम राज्य सरकार ने किया है, लेकिन कांग्रेस की सजगता के चलते मामला पूरी तरह से खुलकर सामने आया है। ये केवल एक प्रशांत साहू का ही मामला नई है जिसके साथ मारपीट हुई है। उसकी मौत हो गई। मामला सामने आ गया, लेकिन उस गांव के न जाने कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके साथ मारपीट की गई होगी।
एक प्रशांत की हालत देखकर समझा जा सकता है। महिलाओं को, युवाओं को कपड़े उतरवाकर मारपीट की गई है जो बेहद शर्मनाक है। कवर्धा की घटना को लेकर कांग्रेस आगामी शनिवार 21 सितबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के इस प्रेसवार्ता में पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, विधायक भोलाराम साहू, दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, जिलाध्यक्ष होरीराम साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

Chhattisgarh Bandh 2024: कानून व्यवस्था संभल नहीं रही: नेता प्रतिपक्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। गृह विभाग संहालने वाले उप मुयमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम की हालात यह है कि वहां खुलेआम खून की होली खेली जा रही है। अपराधियों को संरक्षण के चलते पुलिस पर भारी दबाव है और आम लोगों में दहशत का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत ने CM विष्णुदेव साय से मांग की है कि वे तत्काल गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा लें। यदि वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे गृहमंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करें।

मौत के मामले में ASP सस्पेंड

इस मामले में बुधवार देर रात ASP विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, गांव वालों ने मुलाकात के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने (Chhattisgarh Bandh 2024) शिकायत की थी कि IPS ने बंदी के साथ मारपीट की थी। CM के निर्देश के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है।
Chhattisgarh bandh on 21st

जानें कवर्धा में कैसे भड़की हिंसा

  • – 14 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदकुशी की थी।
  • – 15 सितंबर को हत्या के शक में उप सरपंच को जिंदा जला दिया गया। उप सरपंच रघुनाथ साहू BJP के मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं।
  • – इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को किया था गिरफ्तार।
  • – 18 सितंबर को कवर्धा जेल में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जेल में मौत के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ा।
  • CM के निर्देश के बाद ASP विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सीएम ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें

Kawardha News: BJP नेता हत्याकांड के आरोपी की मौत, पूर्व CM बघेल बोले – पुलिस पिटाई से गई जान… IPS सस्पेंड

भूपेश बघेल ने वीडियो किया पोस्ट, लिखा- रील्स पसंद कप्तान

ये आँसू ह्रदय को झकझोर दे रहे हैं….पुलिस की ऐसी बर्बरता छत्तीसगढ़ में कभी सुनी नहीं गई।

प्रशांत साहू को पीट-पीट कर मार दिया, उसकी माता जी के शरीर में भी चोट के निशान होने की बात पता चली है, पुलिस की प्रताड़ना के चलते वे चल नहीं पा रही हैं, खून की उल्टियां कर (Chhattisgarh Bandh 2024) रही हैं लेकिन फिर भी उनसे कारागृह में काम करवाया जा रहा है।

पूर्व CM बोले – प्रशांत के पूरे शरीर में चोटों के निशान हैं

3 दिन पहले पुलिस ने मृतक को किया था गिरफ्तार

बता दें कि लोहारीडीह निवासी आरोपी प्रशांत साहू को पुलिस ने भाजपा नेता शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के आरोप में 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था। बुधवार को न्यायिक हिरासत में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, जेल में आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया (Chhattisgarh Bandh 2024) गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Bandh 2024: क्या 21 सितंबर को रहेगा छत्तीसगढ़ बंद? इस मामले को लेकर मचा बवाल, यहां जानिए सब कुछ…

ट्रेंडिंग वीडियो