scriptChhattisgarh Election 2023 Results Live Update : कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी चुनाव हारे | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Election 2023 Results Live Update : कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी चुनाव हारे

CG election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी सत्ता में वापसी की है। वहीं एक बार फिर एग्जिट पोल के परिणाम फेल साबित हुए हैं। (Chhattisgarh results live) अब तक बीजेपी 24 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है..

रायपुरDec 03, 2023 / 07:01 pm

चंदू निर्मलकर

cg_election_result_2023_.jpg
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी सत्ता में वापसी की है। वहीं एक बार फिर एग्जिट पोल के परिणाम फेल साबित हुए हैं। अब तक बीजेपी 24 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें

CG Election result 2023: डाक मतपत्रों की गिनती शुरू… नतीजे जल्द होंगे घोषित

Live Update

– चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल 8 हजार 740 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं।
– छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव हार गए हैं।
– कोरबा सीट से जयसिंह अग्रवाल, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंडागांव से मोहन मकराम और अरंग से शिवकुमार डहरिया बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं।

– सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोटों से जीत गए हैं। कांग्रेस के नेता और मंत्री अमरजीत भगत को मात दी है।
– बृजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड 67 हजार 800 वोटों से चुनाव जीत गए है।
– कुनकुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विष्णुदेव साय जीत गए हैं।
– पत्थलगांव में बीजेपी की गोमती साय जीत गई हैं। उन्होंने 259 वोटों से कांग्रेस के रामपुकार सिंह को हराया है।
– जशपुर सीट पर बीजेपी की रायमुनी भगत ने कांग्रेस के विनय भगत को 17749 वोटों से हराया है।
3: 41 PM
सीतापुर से कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत की भी हार हो गई है। बीजेपी की आंधी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हार की कगार पर पहुंच गए हैं। इनमें रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, शिवकुमार डहरिया लगातार पीछे चल रहे हैं।

Live video

1.38 PM

छत्तीसगढ़ के 14 हाईप्रोफाइल सीट में कौन आगे कौन पीछे देखिए

पाटन
भूपेश बघेल – 4401 आगे
राजनांदगांव
रमन सिंह – 22294 आगे

अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव – 1623 पीछे
कोंटा
कवासी लखमा – 2656 आगे

कोंडागांव
लता उसेंडी – 2611

रायपुर दक्षिण
राजेश मूणत – 18008

दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू – 5991 पीछे

आरंग
शिव डहरिया – 6845

खरसिया
उमेश पटेल – 10207 आगे
जांजगीर-चांपा
नारायण चंदेल – 4044 आगे

सक्ती
चरणदास महंत – 10076 आगे

कवर्धा
मो. अकबर – 12344 पीछे

साजा
रविंद्र चौबे – 1456 आगे

धरसींवा

अनुज शर्मा – 9958 आगे
12.24 PM

पाटन विधानसभा क्षेत्र
अमित जोगी, जोगी कांग्रेस – 914
विजय बघेल , बीजेपी , 25402
भूपेश बघेल, कांग्रेस – 26854
1452 मतों से कांग्रेस आगे

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र 5th राउंड
बीजेपी – 26424
कांग्रेस – 16309
10115 मतों से बीजेपी आगे
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र : चौथा राउंड में
देवेंद्र यादव, कांग्रेस – 12229
प्रेम प्रकाश पाण्डेय, बीजेपी – 11235
994 मतों से बीजेपी आगे

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र चौथा राउंड में
ललित चंद्राकर बीजेपी – 21347
ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस – 16673
4674 मतों से बीजेपी आगे
आहिवारा विधानसभा क्षेत्र 5th राउंड में
डोमन लाल कोर्सवाडा , बीजेपी – 22514
निर्मल कोसरे, कांग्रेस – 21345

LIVE VIDEO

12:12 PM

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रायगढ़ विधानसभा से ओपी चौधरी 18 हजार 82 वोट से आगे हैं. छत्तीसगढ़ के 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे.
12: 02 PM

बस्‍तर में भाजपा को बढ़त

शुरुआती रुझान में बस्‍तर की 12 सीटों में आठ सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। हाईप्रोफाइल सीट कोंटा से कांग्रेस उम्‍मीदवार कवासी लखमा, चित्रकोट से कांग्रेस उम्‍मीदवार दीपक बैज पीछे चल रहे हैं।

LIVE VIDEO

11.04 AM

बेमेतरा में भाजपा आगे

बेमेतरा जिले में चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बेमेतरा जिले में भाजपा दो सीट और कांग्रेस एक सीट से आगे चल रही है। बेमेतरा सीट से आशीष छाबड़ा 537 मतों से आगे चल रहे हैं। साजा विधानसभा से अब तक लगभग 1364 मतों से ईश्वर साहू बढ़त बनाए हुए हैं। नवागढ़ विधानसभा से दयाल दास बघेल 1364 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
10.59 AM

सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त

रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत 3100 वोट से आगे,

उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा 3067 वोट से आगे,

दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, 1400 आगे
अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू 1607 वोट से आगे,

धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा 1900 वोट आगे

आरंग से खुशवंत साहेब 1440 बीजेपी आगे

रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 6023 वोट से आगे
बस्तर विधानसभा 3 राउंड

लखेश्वर बघेल कांग्रेस 3711
मनीराम कश्यप

कांग्रेस बलौदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी आगे
गरियाबंद

चौथे राउंड तक

राजिम

4468 मत से कांग्रेस के अमितेश शुक्ल आगे
बिंद्रानवागढ़

चौथे राउंड तक

कांग्रेस के जनकराम ध्रुव 6709 मत से आगे

अकलतरा विधानसभा

कांग्रेस राघवेन्द्र कुमार – 15467

बीजेपी सौरभ सिंह- 11204

कांग्रेस 4263 वोट से आगे
10.23 AM

दुर्ग ब्रेकिंग

दुसरे राउंड में

पाटन विधानसभा
भूपेश बघेल कांग्रेस – 10585
विजय बघेल बीजेपी – 11069

राउंड 1

किरणदेव बीजेपी 6719
जतिन जैसवाल 3792

चित्रकोट
बीजेपी 2968
कांग्रेस 3792

बस्तर
बीजेपी 3550
कांग्रेस 3595
दुर्ग शहर से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा पीछे चल रहे ,

कांग्रेस के अरुण वोरा 2671
भाजपा के गजेंद्र यादव 6739

कटघोरा विधानसभा दूसरा राउंड पहला चक्र

कांग्रेस 3386

भाजपा 2833
पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पिछड़े ,

बलरामपुर – विधानसभा – रामानुजगंज

दूसरे राउंड में


कॉग्रेस — 2932

बीजेपी — 5784

2852 मतो से बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम आगे
बृजमोहन अग्रवाल

प्रथम चरण
1300 वोट से आगे
नयापारा बैजनाथ पारा के बूथ भी आगे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज
जानकारी के अनुसार फोटोकॉपी मशीन खराब होने के कारण रायपुर दक्षिण विधानसभा के सेकंड राउंड की वोटिंग रुकी हुई है।

Live Link

रायपुर के तीन सीट में बीजेपी आगे चल रही है. दक्षिण, पश्चिम, उत्तर में बीजेपी की बढ़त है. ग्रामीण में कांग्रेस लीड कर रही है. बता दें कि डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है.
7 विधानसभा में कौन कहां आगे
रायपुर पश्चिम – भाजपा आगे
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे
रायपुर ग्रामीण – कांग्रेस आगे
धरसींवा – भाजपा आगे
आरंग – कांग्रेस आगे
अभनपुर – भाजपा आगे

विधानसभा का नाम-कोरबा
राउंड-
बीजेपी प्रत्याशी- लखनलाल देवांगन
कांग्रेस प्रत्याशी -जय सिंह अग्रवाल
बीजेपी वोट-2896
कांग्रेस वोट- 2378
अन्य को वोट-
आगे-bjp
पीछे-Inc

विधानसभा का नाम-रामपुर
राउंड-1

बीजेपी प्रत्याशी- ननकीराम कंवर
कांग्रेस प्रत्याशी -फूल सिंह राठिया

बीजेपी वोट-3578
कांग्रेस वोट- 2788
अन्य को वोट-
आगे-inc 810 vot se
पीछे-bjp

भरतपुर-सोनहत – केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह – आगे
साजा – रविंद्र चौबे मंत्री – पीछे

कवर्धा – मो. अकबर मंत्री – पीछे

कोंटा – कवासी लखमा मंत्री – पीछे

सरगुजा

-अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस से डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव आगे
– बीजेपी से राजेश अग्रवाल पीछे
– लुण्ड्रा विधानसभा से कांग्रेस से प्रबोध मिंज आगे कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम पीछे

– सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस अमरजीत भगत आगे बीजेपी से रामकुमार टोप्पो पीछे

– छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के 7 सीटों पर काउंटिंग जारी है. कुल डाक मत पत्र 6844 पर गिनती हो रही है
763 धरसिवा
1148 रायपुर ग्रामीण
962 रायपुर पश्चिम
1338 रायपुर दक्षिण
668 रायपुर उत्तर
1096 अभनपुर
869 आरंग

राजनांदगांव- ईवीएम मशीन के पहले राउंड की गिनती शुरू राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ललित कंवर आगे, डोंगरगढ़ में कांग्रेस ने ली बढ़त, डोंगरगांव में भी कांग्रेस से दलेश्वर साहू आगे।

Hindi News/ Raipur / Chhattisgarh Election 2023 Results Live Update : कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी चुनाव हारे

ट्रेंडिंग वीडियो