scriptछत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगे कोयला लेवी के 4140 करोड़ | Chhattisgarh asks for 4140 crore coal levy from central government | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगे कोयला लेवी के 4140 करोड़

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्रकहा-अतिरिक्त लेवी की राशि पर कानूनन राज्य सरकार का हक

रायपुरMay 10, 2020 / 08:06 pm

lalit sahu

छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगे कोयला लेवी के 4140 करोड़

छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगे कोयला लेवी के 4140 करोड़

रायपुर. कोरोना संकट में पड़े आर्थिक दबाव से उबरने के लिए केंद्र सरकार के पास फंसे अपने हिस्से की राशि वापस पाने के लिए हाथ-पांव मारना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय कोयला खान मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ के 8 पूर्व कोल ब्लॉक आवंटियों से कोयला खदानों से निकाले गए कोयले के एवज में वसूल की गई 4140 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक की अतिरिक्त लेवी की राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है।
दो निजी लैब को कोरोना टेस्टिंग की अनुमति, एक जांच का शुल्क 4500 रुपए
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के निरस्त किए गए कोल ब्लॉकों में से कुल 8 पूर्व कोल ब्लॉक आवंटियों से कोयला खानों से निकाले गए कोयले के एवज में 295 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से राशि केंद्र सरकार के कोयला खान मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त लेवी के रूप में जमा कराई गई है, जो लगभग 4140 करोड़ 21 लाख रुपए से भी अधिक है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, अतिरिक्त लेवी राशि उपलब्ध कराए जाने से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे उत्पन्न स्थिति से प्रदेश की जनता के हित में और अधिक मजबूती से कार्य किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने 23 जनवरी 2020 को भी केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजकर यह मांग रखी थी। नए पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है, आज तक कोयला मंत्रालय ने उस पत्र पर हुई किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी है।
थैलेसिमिया पीडि़तों के लिए नि:शुल्क रक्त, दवाइयों और ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा

कानूनी प्रावधानों का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कोयला मंत्रालय द्वारा 27 अगस्त 2015 के पत्र के संबंध में राज्य सरकार के मत का उल्लेख किया है। इसके साथ ही संविधान के विभिन्न प्रावधानों, खान एवं खनिज अधिनियम 1951, खनिज रियायत नियम 2016 के नियमों एवं छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों का भी अपने पत्र में विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा है कि राज्य सरकार का स्वामित्व होने तथा खनिजों पर राज्य शासन के पक्ष में रायल्टी, लेवी एवं अन्य कर वसूलने का प्रावधान है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का भी सहारा
मुख्यमंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न आदेशों से यह स्पष्ट है कि पूर्व कोल ब्लॉक आवंटियों से 295 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से कोयला मंत्रालय द्वारा जमा कराई गई अतिरिक्त लेवी की राशि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के हक की राशि है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगे कोयला लेवी के 4140 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो