पुलिस महानिदेश अवस्थी ने जताई कड़ी नाराजगी
सड़क हादसों को लेकर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। अवस्थी ने यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं की सोमवार को समीक्षा करते हुए कहा कि यातायात प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं। तेज गति वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित किया कि एक माह के अंदर यातायात प्रभारी, जिलाबल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें।
वर्ष——– हादसों की संख्या——– हादसों में मौत की संख्या
नियम तोडऩे पर सख्त कार्रवाई की आवश्यता
साल दर साल सड़कों हादसों में मौत के बढ़ते इस आंकड़ों पर सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान की पोल खोल रहे है। राज्य शासन को लगातार मॉनिटरिंग करने की जरूरत है और शासन स्तर पर समीक्षा करने की भी बड़ी जरूरत है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि लगातार यातायात पुलिस अभियान चलाकर नियम को तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।