Chhath Puja Special Train: सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा
हैरानी ये कि सुरक्षा व्यवस्था की सक्रियता कम होने से हजारों यात्री असहज महसूस करते हैं। पिछले सप्ताहभर से रेलवे स्टेशनों में हमेशा यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। दिवाली पर्व गुरुवार को है। इसलिए अधिकांश लोग जैसे-तैसे बुधवार की ट्रेनों में रवाना हुए। अब भाईदूज और 7 नवंबर से शुरू हो जा रहे सूर्य उपासना का सबसे बड़ा
छठ पूजा पर्व है। यह पर्व उत्तर भारतीय समाज बहुत ही उल्लास से मनाता है।
गोंदिया से लेकर दुर्ग, भिलाई, रायपुर, महासमुंद, धमतरी और जगदलपुर जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव जाने के लिए निकलते हैं। इसे देखते हुए गोंदिया से दो स्पेशल ट्रेन एक कटनी के रास्ते तो दूसरी पटना के लिए रायगढ़, झारसुगुड़ा के रास्ते 3, 4 और 5 नवंबर को चलेगी।
काचीगुडा-दरभंगा और पुणे-सांतरागांछी के बीच पूजा स्पेशल
दिवाली एवं छठ पूजा पर्व के दौरान लंबी दूसरी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाना रेलवे ने तय किया है। काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा के मध्य 2 फेरे के लिए चलेगी। काचीगुडा से दरभंगा के लिए 07691 नंबर के साथ 3 एवं 10 नवंबर को रवाना होकर दूसरे दिन गोंदिया स्टेशन 09.10 बजे, दुर्ग 11.55 बजे, बिलासपुर 14.30 बजे, रायगढ़ 16.25 बजे तथा तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 5 एवं 12 नवंबर यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 3.15 बजे काचीगुड़ा के लिए रवाना होगी।
यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट मिलेगा कंफर्म
Chhath Puja Special Train: पुणे-सांतरागाछी-पुणे के मध्य 1 फेरे के लिए ट्रेन 01427 नंबर के साथ 30 अक्टूबर को पुणे से रात 8.50 बजे रवाना हुई है, जो दिवाली के दिन गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन 2.05 बजे दुर्ग 16.10 बजे, रायपुर शाम 4.50 बजे,
बिलासपुर 6.55 बजे, रायगढ़ 9.05 बजे तथा तीसरे दिन 07.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेन में सामान्य कोच के साथ ही स्लीपर और एसी कोच है। यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट कंफर्म मिलेगा।