scriptशेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, होगा बड़ा मुनाफा कहकर डॉक्टर समेत 2 लोगों दिया झांसा | Cheating crores in name of stock market 2 people including doctor were duped by saying huge profit | Patrika News
रायपुर

शेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, होगा बड़ा मुनाफा कहकर डॉक्टर समेत 2 लोगों दिया झांसा

साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप के जरिए दोनों से रकम जमा करवाया। इसके बाद ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप को बंद कर दिया।

रायपुरMay 14, 2024 / 07:59 am

Kanakdurga jha

stock market cyber fraud
Stock Market Cyber Fraud: आजकल हर तीसरा व्यक्ति शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह दे रहा है। अब साइबर ठग भी इसी आड़ में लोगों को झांसे दे रहे हैं। पंडरी इलाके के एक डॉक्टर सहित दो लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने से भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा ऑनलाइन ठग लिया गया। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप के जरिए दोनों से रकम जमा करवाया। इसके बाद ट्रेडिंग ऐप और वाट्सऐप ग्रुप को बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर पंडरी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ का हॉन्टेड हाउस… जहां सूरज ढलते ही मंडराने लगता है आत्मा का साया, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें

पुलिस के मुताबिक अशोका रतन निवासी सुनील कुमार देवांगन पेशे से डॉक्टर हैं। दिसम्बर 2023 में उनके फेसबुक में शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा देने का दावा करते हुए एक विज्ञापन दिखा। उन्होंने उस पर क्लीक किया। इससे उन्हें एक वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में शेयर में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करने वाले मैसेज आते थे। ग्रुप से जुड़े दूसरे लोग शेयर में पैसा लगाने पर मिले मुनाफे का स्क्रीन शॉट शेयर करते थे। इस दौरान सुनील को भी बैन कैपिटल इंटरनेशनल कंपनी में पैसा लगाने पर काफी फायदा होने का झांसा दिया गया।
इसके बाद उन्हें एक ऐप डाउनलोड करवाया गया। फिर उसके जरिए उनसे 14 जनवरी 2024 से 26 मार्च 2024 तक 1 करोड़ 92 लाख रुपए जमा करवाया गया। इसके बाद इस ऐप को बंद कर दिया गया। वाट्सऐप ग्रुप भी खत्म हो गया। इसके बाद आरोपियों ने फिर दूसरा वाट्सऐप ग्रुप बनाकर सुनील को जोड़ा। इसमें फिर उन्हें गोल्ड में पैसा लगाने पर भारी मुनाफा होने का झांसा दिया। इसके बाद एक दूसरा ऐप डाउनलोड करवाया। उसके जरिए भी उससे 1 करोड़ रुपए जमा करवाया गया। उसके गोल्ड ट्रेडिंग ऐप में उसका मुनाफा 83 करोड़ दिखा रहा है, लेकिन उसे निकालने के लिए 50 लाख जमा कराने को कहने लगे। इससे उसे ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने पैसा जमा करना बंद कर दिया।

दूसरे ने भी जमा किया 73 लाख से ज्यादा

डाक्टर सुनील की तरह विकास कुमार त्रिवेदी से भी ठगी हुई है। विकास कुमार से गोल्डमैन शेक ऐप के जरिए शेयर मार्केट में 7 मार्च से 10 अप्रैल 2024 तक 73 लाख 82 हजार 386 रुपए लगवाया गया। इसके बाद उस ऐप को भी बंद कर दिया गया। दोनों की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

कर्ज लेकर पैसा लगाया शेयर में

सुनील ने अपनी पूरी जमापूंजी शेयर में लगा दिया। इसके बाद अपनी पैतृक संपत्ति के अलावा बैंक से 62 लाख रुपए का लोन भी लिया। पूरी राशि को शेयर में लगाने के बाद भी पैसे कम पड़े, तो दोस्तों से 20 लाख उधार भी लिया। सुनील को बैंक लोन के एवज में हर माह करीब 1 लाख 30 हजार रुपए की किस्त चुकानी पड़ रही है।

ऐसे रखें सावधानी

पुलिस मुख्यालय के एएसपी साइबर क्राइम कवि गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग से भारी कमाई का लालच देकर ऑनलाइन ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए आने वाले मैसेज, लिंक या विज्ञापन के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना नुकसानदायक हो सकता है। साइबर ठग आजकल यही तहीका अपना रहे हैं। किसी भी तरह का लेन-देन करने से पहले ट्रेडिंग कंपनी, शेयर मार्केट एजेंट आदि के बारे में अच्छी तरह जानकारी जुटा लें।

Hindi News / Raipur / शेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, होगा बड़ा मुनाफा कहकर डॉक्टर समेत 2 लोगों दिया झांसा

ट्रेंडिंग वीडियो