मौसम विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 21 जिले में कुछ क्षेत्रों में सोमवार की रात भारी वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों के अलावा रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में मध्यम वर्षा के आसार हैं। प्रदेश में सर्वाधिक (Weather Alert) अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सक्ती तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरिया, सूरजपुर समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
बना हुआ यह सिस्टम Weather Alert: मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, पेण्ड्रारोड, झारसुगड़ा, बालासोर और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम (CG Weather Today) मध्य प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।