यह भी पढ़ें :
CG Weather update :बना रहा वातावरण में दबाव, दिन भर लग सकती है झड़ी, आने वाले दिनों में अंधड़ के साथ ताबड़तोड़ बारिश का पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून सलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टेनगंज, शांति निकेतन और मणिपुर से गुजरने वाली मानसून द्रोणिका अब समुद्र तल से डेढ़ किमी की ऊंचाई पर स्थित है। जिससे उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश के ज्यादा आसार है। इसके आलावा बारिश के कारण तापमान में भी बदलाव दर्ज होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है। वहीँ कुछ स्थानों में न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें :
सबके एक न एक दिन भाव बढ़ते हैं, फिर चाहे वह इंसान हो या टमाटर. इन जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर बेमेतरा , दंतेवाड़ा , दुर्ग, जशपुर, कांकेर , रायपुर और बिलासपुर जिले में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ये भी जानकारी दी है कि प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है ।अब तक बारिश का कोटा 94 फीसदी पूरा हो चुका है। 9 जुलाई तक औसत वर्षा 297.8 एमएम होती है। अभी तक 249.5 एमएम बर्षा हो चुकी है।. मानसून आगे भी मेहरबान रहने वाला है। कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है .