scriptCG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश… | CG Weather Report Today: This district of Chhattisgarh received the highest rainfall | Patrika News
रायपुर

CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश…

CG Weather Report: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में सरगुजा व बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

रायपुरAug 18, 2024 / 02:52 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Weather Report Today
CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी (CG Weather Report Today) किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि रायपुर, दुर्ग के कई इलाकों में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

CG Monsoon 2024: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! अगले 2 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD का येलो Alert जारी

CG Weather Report Today: अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 18 अगस्त सवेरे तक रिकॉड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1720.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 436.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश…

देखें किन जिलों में कितनी हुई बारिश…

CG Weather Report Today: राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 772.5 मिमी, बलरामपुर में 1141.4 मिमी, जशपुर में 625.0 मिमी, कोरिया में 781.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 795.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 677.1 मिमी, बलौदाबाजार में 821.1 मिमी, गरियाबंद में 755.8 मिमी, महासमुंद में 568.7 मिमी, धमतरी में 728.3 मिमी, बिलासपुर में 708.7 मिमी, मुंगेली में 788.3 मिमी, रायगढ़ में 698.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 445.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 780.7 मिमी, सक्ती 656.0 मिमी, कोरबा में 999.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 752.8 मिमी, दुर्ग में 509.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। (CG Weather Report Today)
यह भी पढ़ें
CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: राज्य सरकार की बड़ी पहल, अब मजदूर के बच्चे भी बन सकेंगे अफसर, मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग…

कबीरधाम जिले में 630.1 मिमी, राजनांदगांव में 835.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 924.0 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 586.8 मिमी, बालोद में 856.0 मिमी, बेमेतरा में 459.3 ममी, बस्तर में 872.2 मिमी, कोण्डागांव में 795.2 मिमी, कांकेर में 1036.7 मिमी, नारायणपुर में 923.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1007.1 मिमी और सुकमा जिले में 1092.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकॉर्ड की गई।

Hindi News / Raipur / CG Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में अब तक 793.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश…

ट्रेंडिंग वीडियो