scriptCg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा | Cg Weather: 10 minute storm stopped the speed of the city, caused dama | Patrika News
रायपुर

Cg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा

Cg weather: राजधानी में शनिवार की शाम करीब 7 बजे चली अंधड़ (आंधी) ने कुछ देर के लिए शहर की रफ्तार थाम दी।

रायपुरMay 28, 2023 / 11:43 am

Khyati Parihar

Cg Weather: 10-minute storm stopped the pace of the city: broken pillars, torn flakes, darkness in many areas

Cg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा

Raipur Weather: रायपुर। राजधानी में शनिवार की शाम करीब 7 बजे चली अंधड़ (आंधी) ने कुछ देर के लिए शहर की रफ्तार थाम दी। इस आंधी ने अपना कहर मचाते हुए कई इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया हैं।
यह भी पढ़ें

Weather update: नौतपा के तीसरे दिन 10 जिलों में आंधी-बारिश का कहर, तापमान में हुई इतने डिग्री गिरावट

बता दें कि राजधानी के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और कोरिया समेत 10 जिलों में शाम होते ही तेज रफ्तार से आंधी चली। इसके बाद झमाझम बारिश भी हुई। इससे ज्यादातर जिलों में बिजली गुल होने की समस्या रही। आंधी ने इस तरह तांडव मचाया कि राहगीर समेत अन्य लोगों को भी भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM बघेल , कहा – राज्यों को मिले उनका हक़

Raipur Weather : इस अंधड़ के चलते देवेन्द्र नगर थाने के पासं स्मार्ट सिटी का दो लाख का खंभा टूटकर गिर गया, जिसमें राहगीर बाल-बाल बच गए।

दो लाख का खंभा टूटकर गिरा।
Raipur Weather: पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के गेट के सामने पेड़ की डंगाल टूटकर गिर गई। इसके चलते सब जगहों में करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बिजली गुल होने से कई इलाकों में अंधेरा तक रहा। करीब पौन घंटे बाद बिजली बहाल की गई।
 गेट के सामने पेड़ की डंगाल टूटकर गिर गई।
Raipur Weather: आंधी के चलते शहर के आसमान में धूल का गुबार छा गया। आंधी थमने के बाद मौसम में ठंडक घुलने से शहरवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली।

धूल का गुबार।
Raipur Weather: आंधी के चलते तेलीबांधा ओवरब्रिज में अंधेरा छा गया।
 तेलीबांधा ओवरब्रिज में अंधेरा ।
Raipur Weather: यही नहीं चौक-चौराहों पर लगे फ्लैक्स फट गए। इतना ही नहीं तेलीबांधा इलाके में फ्लैक्स तार बुरी तरह से टूट गए।

फ्लैक्स तार बुरी तरह से टूटा।

Hindi News / Raipur / Cg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा

ट्रेंडिंग वीडियो