खास बात यह है कि RJ नरेंद्र ने इस एल्बम के साथ ही
संगीत की दुनिया में नया कदम रखा है। उन्हें लिखे गीत को स्वरबद्ध किया है।
(CG Song) युवा कलाकार स्वप्निल जायसवाल और अनीता मंडल ने। गाने को संगीत स्वप्निल जायसवाल ने ही दिया है। जिसे अब दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।
kolkata Doctor Rape-Murder case: RJ नरेंद्र ने IMA अध्यक्ष राकेश गुप्ता से की बात, महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर की चर्चा इस गाने को RJ नरेंद्र ने फरून यादव के साथ मिलकर लिखा है। इस तरह एक बार फिर से RJ नरेंद्र ने अभिनय में अपनी छाप छोड़ी है। नरेंद्र बाय प्रॉफ़ेशन एक रेडियो जॉकी है। लेकिन इन्हें
लिखने का भी बहुत शौक है।
इस एल्बम के डायरेक्टर अभिनव मूर्ति है।
(CG Song) इसके साथ ही अस्सिस्टेंट डायरेक्टर आकाश कोशले है। कैमरा मैन के रूप में मार्शल दयाल ने काम किया है। इन तमाम लोगों ने इस एल्बम के लिए टीम वर्क में कार्य किया है।
VIANET छत्तीसगढ़ी कंपनी ने इस गाने को प्रोड्यूस किया और प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर सक्रिय रहे बाली यादव ने टीम को हमेशा सपोर्ट किया है।
(CG Song) इसके साथ ही SSK एंटरटेन्मेंट ने इसका पूरा प्रोडक्शन संभाला है। मेकअप आर्टिस्ट स्निग्धा मंडल, लाइन प्रोड्यूर येणेंद्र ने विशेष योगदान दिया है।