scriptCG Registry Case: सावधान! पहली बार संपत्ति कर भरने वाले को दिखानी होगी जमीन की रजिस्ट्री, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत? | CG Registry Case: Property tax payer will have to show land registry | Patrika News
रायपुर

CG Registry Case: सावधान! पहली बार संपत्ति कर भरने वाले को दिखानी होगी जमीन की रजिस्ट्री, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

Registry News: छत्तीसगढ़ सरकार निकायों में अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। दरअसल अब नगरीय प्रशासन विभाग ने निकायों से कहा है कि पहली बार संपत्तिकर जमा करने वालों से जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज जरूर मांगे।

रायपुरAug 31, 2024 / 01:28 pm

Khyati Parihar

CG Registry Case
CG Registry Case: निकायों में अवैध कब्जों को चिह्नित करने के लिए शासन ने एक नया नियम जारी किया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने निकायों से कहा है कि पहली बार संपत्तिकर जमा करने वालों से जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज जरूर मांगे। इसके बाद ही जमीन मालिक से संपत्ति कर लें। यदि जमीन की रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज जैसे पट्टा आदि नहीं दिखा पाते हैं, तो उसे अवैध कब्जा माना जाएगा और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत

निकायों से शासन को नजूल जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यही कारण है कि शासन का निकायों में नजूल जमीन पर कहां-कहां अवैध कब्जा है, इसे चिह्नित करने का प्लान है। बता दें कि कई ऐसे निकाय हैं, जो राजस्व वसूली के बाद दो-तीन माह तक न तो अपने कर्मियों को सैलरी दे पाते हैं न ही स्ट्रीट लाइट के बिल का भुगतान कर पाते हैं। कई बार देखा गया है कि निकायों को राज्य शासन से मदद मांगनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें

CG Fine on NMDC: छत्तीसगढ़ में NMDC पर 16 अरब 20 करोड़ का जुर्माना, कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए वजह

बड़े बकायदारों को नोटिस जारी करने का भी फरमान

नगरीय प्रशासन ने विभाग के निकायों को बड़े बकायदारों को नोटिस जारी कर बकाया वसूलने को कहा है, ताकि निकाय की आमदनी बढ़ सके। जो नोटिस के बाद भी रुपया जमा नहीं करते हैं, उनकी संपत्ति कुर्क करने कहा गया है। इसके अलावा नई कॉलोनियों में राजस्व वसूली पर फोकस करें। ऐसे (CG Registry Case) कॉलोनियों के बिल्डर जिन्होंने अनुज्ञा शुल्क जमा नहीं किया और कॉलोनी बनाना शुरू कर दी हैं, उनसे भी सख्ती से शुल्क की वसूली की जाए।

यहां देखें अन्य खबरें

1. खुशखबरी! कल से 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित

इस महीने 25,26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस मौके पर सारे सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इन छुट्टियों का कारण क्या है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

2. सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

त्योहारों के दिन शुरू हो गए हैं। अगस्त में रक्षाबंधन के बाद अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दहीहांडी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगले माह सितंबर में देशभर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News/ Raipur / CG Registry Case: सावधान! पहली बार संपत्ति कर भरने वाले को दिखानी होगी जमीन की रजिस्ट्री, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

ट्रेंडिंग वीडियो