राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुलाने की तैयारी है। वहीं समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने के संकेत मिले हैं। हालांकि इनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। दिवाली की वजह से इस बार राज्योत्सव 1 नवबर की जगह 4 नवंबर से शुरू होगा। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिलों में एक दिवसीय राज्योत्सव 5 नवबर को बनाया जाएगा। इसके अलावा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने की तैयारी है।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. राज्योत्सव की तिथि व नाम में बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगा कार्यक्रम, जानिए क्या है खास? राज्योत्सव की तिथि को लेकर संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश में राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 4 नवम्बर को नवा रायपुर में होगा। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन होगा।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. इस बार बदल गई राज्योत्सव की तारीख, साय कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला इस बार दीपावली त्योहार की वजह से राज्योत्सव की तिथि को लेकर पेंच फंस गया है। इसे लेकर अधिकारियों के स्तर पर एक दौर का मंथन भी हो गया है। त्योहार के मद्देनजर इसकी तिथि आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। चर्चा है कि इस बार राज्योत्सव 4 नवम्बर से शुरू हो सकता है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में होगा।
यहां पढ़े पूरी खबर…