scriptCG Open School 2024: ओपन स्कूल के तृतीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल में आया बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा.. | CG Open School 2024: Change in the time table of the third | Patrika News
रायपुर

CG Open School 2024: ओपन स्कूल के तृतीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल में आया बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा..

CG Open School 2024: रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की तृतीय मुख्य/अवसर परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है।

रायपुरOct 18, 2024 / 12:03 pm

Shradha Jaiswal

CG Open School Exam 2024
CG Open School 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की तृतीय मुख्य/अवसर परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित टाइम टेबल के अनुसार अब परीक्षा 14 नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले जारी किए गए टाइम टेबल में परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होनी थी। लेकिन, रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने के कारण परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Open School 2024: तृतीय मुख्य परीक्षा, आवेदन शुरू.. 5 अक्टूबर तक मौका

CG Open School 2024: उपचुनाव के कारण परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन

CG Open School 2024: नए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 14 नवंबर से शुरू होगी और 29 नवंबर तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 14 से 29 नवंबर तक चलेगी। वहीं, 10वीं की भी परीक्षा 14 नवंबर को शुरू होगी और 29 नवंबर को अंतिम पेपर होगा। विद्यार्थी परीक्षा के संशोधित टाइम टेबल के संबंध अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, छात्र-छात्राएं ओपन स्कूल की वेबसाइट (www.sos.cg.nic.in) में भी जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

अध्ययन केंद्र से मिलेगी प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी

10वीं और 12वीं की सभी मुख्य परीक्षाएं सुबह की पारी 8.30 बजे से शुरू होंगी। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अध्ययन केंद्रों से जानकारी मिलेगी। 12वीं सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा और हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकंडरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है। विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Raipur / CG Open School 2024: ओपन स्कूल के तृतीय मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल में आया बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा..

ट्रेंडिंग वीडियो