रायपुर

CG News: नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कौशल विकास के साथ मिलेगा रोजगार, जानें कैसे?

CG News: डिप्टी सीएम ने कहा, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड, सीएसआरबॉक्स और सीआईआई यंग इंडियंस जैसे साझेदारों के साथ मिलकर राज्य में रोजगार और कौशल विकास का एक नया युग शुरू हो रहा है।

रायपुरJan 19, 2025 / 07:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में नई संभावनाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को राजधानी के शहीद स्मारक ऑेडिटोरियम में तीन संस्थाओं के साथ एमओयू किया। तकनीकी शिक्षा विभाग ने सीएसआरबॉक्स फाउंडेशन, सीआईआई यंग इंडियंस और अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू किया। इससे युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ कॅरियर और जॉब खोजने में काफी मदद मिलेगी।

CG News: युवाओं के भविष्य को संवारने में साबित होगा मील का पत्थर

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप मौजूद थे। इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह एमओयू छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगा। हमारा उद्देश्य केवल युवाओं को नौकरी देना नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसा कौशल प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकें।
यह भी पढ़ें

Good News: पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी खास सुविधा

सर्टिफिकेशन कोर्स के साथ रोजगार भी

डिप्टी सीएम ने कहा, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड, सीएसआरबॉक्स और सीआईआई यंग इंडियंस जैसे साझेदारों के साथ मिलकर राज्य में रोजगार और कौशल विकास का एक नया युग शुरू हो रहा है। आईबीएम द्वारा फ्री ऑफ कॉस्ट सर्टिफिकेशन कोर्स करवाया जाएगा, जो राज्य के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में उपलब्ध होगा। इस कोर्स से छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा और कम से कम 10 फीसदी छात्रों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया।

छात्रों को प्राप्त होगी सुविधाओं की नि:शुल्क पहुंच

CG News: सीएसआरबॉक्स के साथ हमारे छात्रों को अत्याधुनिक डिजिटल और नौकरी-तत्परता कौशल तक नि:शुल्क पहुंच प्राप्त होगी। सीआईआई और यी द्वारा समर्थित आई-हब पहल, छत्तीसगढ़ में इच्छुक उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया समर्पित करियर पोर्टल छात्रों को एआई-संचालित टूल जैसे रिज्यूमे बिल्डर्स, जॉब डिस्कवरी प्लेटफॉर्म और साक्षात्कार तैयारी संसाधनों के साथ सशक्त बनाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कौशल विकास के साथ मिलेगा रोजगार, जानें कैसे?

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.