scriptCG News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दंतैल हाथी, 2 दिनों से घूम रहा.. वन विभाग अलर्ट | CG News: Tusker elephant caught on CCTV camera | Patrika News
रायपुर

CG News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दंतैल हाथी, 2 दिनों से घूम रहा.. वन विभाग अलर्ट

CG News: वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया। सोनाखान रेंज में दो दिनों से दंतैल हाथी घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

रायपुरOct 05, 2024 / 10:55 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: राजधानी में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा तो की गई, लेकिन छह महीने बाद भी वह फाइलें बंद पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग से आम जनता की सुविधा से जुड़े ऐसे 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य राजधानी में होने हैं, परंतु शासन स्तर से स्वीकृति के अभाव में किसी भी कार्य के लिए टेंडर जारी करने जैसी प्रक्रिया नहीं हो पाई है।

CG News: फ्लाईओवर निर्माण कराने के लिए बजट में प्रावधान

इनमें फ्लाईओवर से लेकर सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। जबकि ये कार्य शुरू होने से साल-छह महीने के अंदर शहर के लोगों को काफी सुविधा मिलती। CG News बता दें कि बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहर के पंडरी मुख्य मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कराने के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की बातें कही।
परंतु अभी तक इस काम के लिए न तो पीडब्ल्यूडी ब्रिज डिवीजन से डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हुई है न ही प्रशासकीय स्वीकृति जैसी प्रक्रिया आगे बढ़ी है। जबकि इस रोड पर थोक कपड़ा बाजार होने के साथ ही रायपुर, पलारी और बलौदाबाजार के लिए मिनी बसों की आवाजाही पंडरी बस स्टैंड से होती है।
इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग का ऐसा हाल है। इसी तरह माना एयरपोर्ट से टेमरी फोरलेन सड़क निर्माण और महादेवघाट से चंदनीडीह तक खारुन नदी का कटाव रोकने का एस्टीमेट स्वीकृति के अभाव में फाइलें धूल खा रही हैं।

पंडरी रोड पर 1600 मीटर फ्लाईओवर बनाने का प्लान

शहर के पंडरी रोड पर हमेशा ट्रैफिक दबाव ज्यादा रहता है। क्योंकि यह रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग है। पंडरी बस स्टैंड, थोक कपड़ा बाजार समेत सड़क के दोनों तरफ होटलें और व्यावसायिक कांप्लेक्स होने से अवंति बाई चौक तक सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। CG News ऐसे में उस प्रोजेक्ट का पीडब्ल्यूडी ब्रिज परिक्षेत्र में डीपीआर तक तैयार नहीं हो पाया है। केवल 1600 मीटर लंबाई तय की गई है। एस्टीमेट से लागत तय होनी है।

तात्यापारा-फूलचौक मुआवजा में अटका

शहर के मुख्य जीई रोड का सबसे संकरा फूलचौक से तात्यापारा के बीच सड़क चौड़ीकरण भी अभी अधर में अटका हुआ है। 510 मीटर के दायरे में दोनों तरफ के निर्माण टूटेंगी, लेकिन अभी मुआवजा जिला प्रशासन से तय नहीं हुआ। जबकि इस कार्य के लिए पिछली सरकार में ही 134.66 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

CG News: सरकारी अस्पताल में पूर्व सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार, जानें किस योजना को मिल रहा लाभ

खारुन रिवर फ्रंट पीडब्ल्यूडी के हवाले, फंड की स्वीकृति नहीं

जीवन रेखा खारुन नदी का कटाव रोकने और सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया गया। यह काम सिंचाई विभाग को करना था, परंतु सत्ता परिवर्तन के बाद पीडब्ल्यूडी के हवाले हो गया है। खारुन रिवर फ्रंट के तहत महादेवघाट से चंदनीडीह तक 1.55 किलोमीटर तक सौंदर्यीकरण और पौधरोपण जैसे कार्य कराने हैं। इसकी लागत भी लागत भी 197.36 करोड़ तय की गई, परंतु आज तक पीडब्ल्यूडी के एस्टीमेट को स्वीकृति नहीं मिली।

माना एयरपोर्ट से टेमरी 6 लेन सड़क

CG News: शहर के एक्सप्रेस-वे पर (टेमरी) से माना वीआईपी रोड काफी संकरी है। ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 6-लेन में कराने के लिए 156.27 करोड़ रुपए लागत लोक निर्माण विभाग में तय की गई है। इसका एस्टीमेट भी तैयार हुआ, लेकिन निर्माण शुरू कराने की टेक्निकल स्वीकृति और जमीन अधिग्रहण जैसा मसला अधर में ही अटका हुआ है।
सीई पीडब्ल्यूडी, ज्ञानेश्वर कश्यप ने पत्रिका को जानकारी दी कि राजधानी में होने वाले निर्माण कार्यों का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति नहीं मिलने के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं की जा रही है।
पीडब्ल्यूडी, ब्रिज डिवीजन, विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि पंडरी रोड पर 1600 मीटर फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है। एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया होगी।

Hindi News / Raipur / CG News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दंतैल हाथी, 2 दिनों से घूम रहा.. वन विभाग अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो