scriptCG News: अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में स्पष्ट होगी नगरीय निकाय चुनाव की स्थिति, ईवीएम और बैलेट से चुनाव को लेकर भी संशय | CG News: Now the status of urban body elections will be clear in the second week of October, there is also doubt about elections through EVM and ballot | Patrika News
रायपुर

CG News: अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में स्पष्ट होगी नगरीय निकाय चुनाव की स्थिति, ईवीएम और बैलेट से चुनाव को लेकर भी संशय

CG News: रायपुर जिले में दिसम्बर में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो रही है। यदि पिछड़ा वर्ग का डाटा आने में विलंब होगा, तो इसका असर चुनावी कार्यक्रमों पर पड़ सकता है।

रायपुरSep 15, 2024 / 08:45 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दिसम्बर में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। अब आयोग पिछड़ा वर्ग का सर्वे करवा रही है। सर्वे का काम 10 अक्टूबर तक होना है। इसके बाद इसकी डाटा तैयार होगा। इस वजह से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यह स्पष्ट हो जाएगा कि नगरीय निकाय के चुनाव कब होंगे। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग दिसबर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी कर रहा है। यदि पिछड़ा वर्ग का डाटा आने में विलंब होगा, तो इसका असर चुनावी कार्यक्रमों पर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

CG News: ‘छुपन छुपाई’ खेलना है जरूरी, एक्सपर्ट ने पैरेंट्स को चेताया, बच्चों के लिए कही ये बात

CG News: राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव करने के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम कर रही है। यह काम 20 अगस्त से शुरू हो गया है। यह काम 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछड़ा वर्ग आयोग के सर्वे का काम भी बीएलओ को दिया गया है। उन्हें एक प्रपत्र दिया गया है, जिसमें पिछड़ा वर्ग से जुड़ी अहम जानकारी को एकत्र किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ को इस बात की भी हिदायत दी गई है कि यदि वे इसकी जानकारी की लीक करते हुए, तो उनकी जिम्मेदारी तय होगी।

CG News: नहीं तो बैठाना होगा प्रशासक

वर्ष 2019 में कुल 151 नगरीय निकाय में मतदान हुआ था। इसमें प्रदेश के 10 नगर निगम भी शामिल थे। इनके लिए 21 दिसबर को मतदान हुआ था और नतीजों की घोषणा 24 दिसबर 2019 को हुई थी। ज्यादातर महापौर के प्रथम समेलन की तिथि 5 या 6 जनवरी है। राज्य निर्वाचन आयोग को इस तिथि के पहले चुनाव करा कर नतीजे जारी करना जरूरी होता है। किसी कारण से तय समय पर चुनाव नहीं होता है, तो संबंधित निकायों की बॉडी को भंग करके, वहां प्रशासक की तैनाती करनी पड़ती है। पिछली बार रिसाली नगर निगम की घोषणा होने के बाद वहां प्रशासक बनाया गया था। हालांकि प्रशासक की नियुक्ति होने की स्थिति में आम जनता को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में कई पेंच आ रहे हैं। जैसा कि इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की चर्चा चल रही है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आम जनता से राय भी मांगी थीं। अभी इस पर फैसला होना बाकी है। इसके अलावा प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से होते आए थे। पिछली सरकार ने बैलेट पेपर से चुनाव कराए थे। इसके अलावा आम जनता से महापौर चुनने का अधिकार भी वापस ले लिया था। सरकार बदलने के बाद दोनों प्रक्रियाओं में बदलाव की चर्चा, लेकिन इस पर अभी तक निर्णय नहीं हो सका है।

Hindi News / Raipur / CG News: अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में स्पष्ट होगी नगरीय निकाय चुनाव की स्थिति, ईवीएम और बैलेट से चुनाव को लेकर भी संशय

ट्रेंडिंग वीडियो