scriptCG News: अब इस App की मदद से बसों के लोकेशन को जान पाएंगें यात्री… अवैध वसूली पर भी लगेगी रोक | CG News: Now passengers will be able to know the | Patrika News
रायपुर

CG News: अब इस App की मदद से बसों के लोकेशन को जान पाएंगें यात्री… अवैध वसूली पर भी लगेगी रोक

CG News: रायपुर प्रदेश में अब रेलगाड़ियों की तर्ज पर यात्री बसों के लोकेशन और किराए की जानकारी घर बैठे ऐप के जरिए मिलेगी। परिवहन विभाग के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

रायपुरNov 11, 2024 / 10:06 am

Shradha Jaiswal

cg bus location
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में अब रेलगाड़ियों की तर्ज पर यात्री बसों के लोकेशन और किराए की जानकारी घर बैठे ऐप के जरिए मिलेगी। परिवहन विभाग के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसकी लॉन्चिंग करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से समय मांगा गया है। इसकी अनुमति मिलते ही ऐप को शुरू कर दिया जाएगा।

CG Bus News: ट्रेन की तरह यात्री बसों की मिलेगी लोकेशन

इसमें राज्य के भीतर और दूसरे प्रदेशों के बीच चलने वाली अंतरराज्यीय बसों का ब्योरा फीड किया जाएगा। इंटरनेट युक्त एंड्राएड फोन पर इसे डाउनलोड करने कोई भी बसों की लोकेशन, टाइमिंग और किराए सहित अन्य जानकारियों को देख सकेंगे।
bus location
यह ऐप बसों में लगे वीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) से कनेक्ट होने पर ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। इसके लिए बस मालिकों से जानकारियां मांगी गई हैं। साथ ही इसे ऐप में लोड किया जा रहा है। इससे लोगों को अनावश्यक बस स्टैण और सड़कों के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

ऐप के नामकरण की तैयारी

परिवहन विभाग के अधिकारी ऐप के नामकरण की तैयारी में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि बस सुविधा, छत्तीसगढ़ बस सेवा सहित दो अन्य नाम पर विचार किया जा रहा है। वहीं, विभागीय अधिकारियों और बस मालिकों से सुझाव भी मांगे हैं। इसे अंतिम रूप देने के बाद सीएम की अनुमति मिलते ही अधिकृत रुप से घोषणा की जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर स्कूल और यात्री बसों में जीसीएस और पैनिक बटन को अनिवार्य किया गया है। इस डिवाइस के बिना फिटनेस जांच नहीं करने कहा गया है।
bus location
परिवहन विभाग के एस. प्रकाश, सचिव ने कहा की सुविधा मिलेगी यात्री बसों की जानकारी जल्द ही ऐप के जरिए आम लोगों को मिलेगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इससे अवैध वसूली पर रोक लगने के साथ ही यात्रियों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

CG Bus Location App: अवैध वसूली पर लगेगी रोक

यात्री बसों को ऐप से जोड़ने पर अवैध वसूली पर रोक लगने के साथ ओवरलोडिंग पर रोक लगेगी। बताया जाता है कि ऐप से बसों के टिकटों की बुकिंग और सीटिंग की व्यवस्था को जोड़ने की कवायद चल रही है। बता दें कि बसों के किराया को लेकर अक्सर यात्रियों व बस चालकों में विवाद होते रहता है। इसे देखते हुए विभाग ने बसों में किराया सूची भी लगाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही आरटीओ और उडनदस्ता टीम को आकस्किम जांच करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान किराया सूची, परमिट और फिटनेस की जांच करने कहा गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: अब इस App की मदद से बसों के लोकेशन को जान पाएंगें यात्री… अवैध वसूली पर भी लगेगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो