scriptCG News: कैफे में चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंचे SSP से हो गई दो बात, फिर जो हुआ… | CG News: Illegal business was going on in the cafe, arrived posing as a | Patrika News
रायपुर

CG News: कैफे में चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंचे SSP से हो गई दो बात, फिर जो हुआ…

CG News: रायपुर शहर में वीआईपी रोड के कैफे-रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस कप्तान ही ग्राहक बनकर पहुंच गए। निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने की सूचना मिलने पर एसएसपी ग्राहक बनकर कैफे-रेस्टोरेंट पहुंचे।

रायपुरSep 30, 2024 / 02:29 pm

Shradha Jaiswal

CG NEWS
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में वीआईपी रोड के कैफे-रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस कप्तान ही ग्राहक बनकर पहुंच गए। निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने की सूचना मिलने पर एसएसपी ग्राहक बनकर कैफे-रेस्टोरेंट पहुंचे। शराब की डिमांड करते ही ऑर्डर सर्व हो गया। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने कर्मचारी और संचालकों को धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
CG News: दरअसल शनिवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह स्वयं चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने तेलीबांधा, माना, मंदिरहसौद, राजेंद्र नगर इलाके के कैफे-रेस्टोरेंट की जांच कराई। खुद भी सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर कैफे और रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कैफे और रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। चेकिंग के दौरान तय समय के बाद भी शराब बेचा या पिलाया जा रहा था। कुछ स्थानों से हुक्का सामग्री भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें

CG News: डिप्टी CM साव ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी, उद्यान में झाड़ू लगाकर की सफाई, देखें Photos

द बर्न हाउस रेस्टोरेंट-कैफे का मामला

रात करीब 1 बजे एसएसपी सिंह, एएसपी लखन पटले, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा अलग-अलग टीम केसाथ चेकिंग में निकले थे। इस दौरान तेलीबांधा के द लिविंग रूम कैफे, माना के एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे, द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित समय से अधिक समय तक संचालित करते मिले। इसके अलावा शराब भी बेचते मिले। इस मामले में एरिया 36 रेस्टोरेंट-कैफे से आरोपी कामता कश्यप को पकड़ा गया।
cafe
द बर्न हाउस रेस्टोरेंट-कैफे से आरोपी सूरज जाटवार, होटल द लिविंग रूम कैफे, बबलू ढ़ाबा से अमनदीप सिंह, पिंटू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेंद्रर सिंह, होटल पाजी द पिंड के संचालक मंजीत सिंह को अवैध रूप से शराब के साथ गिरतार किया गया। इसी तरह होटल सरदार द किचन के पास नशे झगड़ा करने वाले सहित मंदिरहसौद में अभिषेक अग्रवाल को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट और तंबाकू अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तबाकू, 3 नग हुक्का पाइप, 3 नग हुक्का पॉट जब्त किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: कैफे में चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंचे SSP से हो गई दो बात, फिर जो हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो