scriptCG News: छत्तीसगढ़ को 10 हजार करोड़ की बड़ी सौगात, 4 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी | CG News: Chhattisgarh gets a big gift of Rs 10 thousand crore | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ को 10 हजार करोड़ की बड़ी सौगात, 4 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी

CG News: छत्तीसगढ़ में 4 नए राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए मोदी सरकार ने बड़ी राशि की मंजूरी दे दी है। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन परियोजनाओं के लिए 10 हजार करोड़ की सौगात दी।

रायपुरOct 01, 2024 / 01:02 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news
CG News: केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौग़ात दी है। इस राशि से राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।

CG News: केंद्रीय मंत्री के साथ हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक के दौरान इन परियोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर गहन मंथन हुआ। 4 नई परियोजनाओं के लिए DPR को केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
cg news, national highway,
यह भी पढ़ें

Good News: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात, स्कूली बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले

सीएम ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देकर सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ को 10 हजार करोड़ की बड़ी सौगात, 4 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो