scriptCG News: 37 हजार की रिश्वत लेने वालों से CBI करेगी पूछताछ, 3 दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी | CG News: CBI will interrogate those who | Patrika News
रायपुर

CG News: 37 हजार की रिश्वत लेने वालों से CBI करेगी पूछताछ, 3 दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी

CG News: रायपुर में सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए डाक विभाग, बलौदाबाजार के ओवरसियर राजेश पटेल और निरीक्षक विनिता पटेल को पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया है।

रायपुरNov 25, 2024 / 08:41 am

Shradha Jaiswal

Bhilai CBI Raid
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए डाक विभाग, बलौदाबाजार के ओवरसियर राजेश पटेल और निरीक्षक विनिता पटेल को पूछताछ के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार अग्रवाल की अदालत में रविवार को पेश किया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले सरकार ने वन विभाग को दिया 114 नए वाहन…

CG News: 3 दिन की रिमांड पर लिया

CG News: इस दौरान सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड का आवेदन लगाया। साथ ही बताया कि 37 हजार की रिश्वत लेते हुए पकडे़ गए दोनों आरोपियों का वाइस सैंपल लेना है। साथ ही प्राॅपर्टी और उच्चाधिकारियों की संलिप्तता को देखते हुए पूछताछ किए जाने की जरूरत है। न्यायाधीश ने रिमांड आवेदन को मंजूर करते हुए 27 नवंबर की शाम 4 बजे तक कोर्ट में पेश करने की अनुमति दी।

पूरा मामला…

बलौदाबाजार सब डिवीजन कार्यालय डाक विभाग के ओवरसियर (एमओ) और एसडीआईपी द्वारा 22 अक्टूबर को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान शाखा पोस्ट मास्टर की ओर से आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित कुछ गलती पाई गई थी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने क़ानूनी कार्रवाई का डर बताकर पोस्टमास्टर निर्जला मनहर से 60 हजार की रिश्वत मांगी।
तीनों के बीच में रिश्वत की की पहली किस्त में 40,000 रुपये और बाद में 20,000 रुपये देने की सहमति बनी। चुकीं पोस्टमास्टर निर्जला मनहर रिश्वत देना नहीं चाहता था और इसकी शिकायत उसने सीबीआई से की। पोस्टमास्टर निर्जला ने 19 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत CBI से कर दी।

Hindi News / Raipur / CG News: 37 हजार की रिश्वत लेने वालों से CBI करेगी पूछताछ, 3 दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो