CG News: 3 दिन की रिमांड पर लिया
CG News: इस दौरान सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड का आवेदन लगाया। साथ ही बताया कि 37 हजार की रिश्वत लेते हुए पकडे़ गए दोनों आरोपियों का वाइस सैंपल लेना है। साथ ही प्राॅपर्टी और उच्चाधिकारियों की संलिप्तता को देखते हुए पूछताछ किए जाने की जरूरत है। न्यायाधीश ने रिमांड आवेदन को मंजूर करते हुए 27 नवंबर की शाम 4 बजे तक कोर्ट में पेश करने की अनुमति दी।
पूरा मामला…
बलौदाबाजार सब डिवीजन कार्यालय डाक विभाग के ओवरसियर (एमओ) और एसडीआईपी द्वारा 22 अक्टूबर को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान शाखा पोस्ट मास्टर की ओर से आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित कुछ गलती पाई गई थी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने क़ानूनी कार्रवाई का डर बताकर पोस्टमास्टर निर्जला मनहर से 60 हजार की रिश्वत मांगी।
तीनों के बीच में रिश्वत की की पहली किस्त में 40,000 रुपये और बाद में 20,000 रुपये देने की सहमति बनी। चुकीं पोस्टमास्टर निर्जला मनहर रिश्वत देना नहीं चाहता था और इसकी शिकायत उसने
सीबीआई से की। पोस्टमास्टर निर्जला ने 19 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत CBI से कर दी।