scriptलोकल ट्रेन चलाने की मांग, मुख्य स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन | cg news | Patrika News
रायपुर

लोकल ट्रेन चलाने की मांग, मुख्य स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को हो रही परेशानी

रायपुरFeb 04, 2021 / 04:39 pm

Gulal Verma

लोकल ट्रेन चलाने की मांग, मुख्य स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

लोकल ट्रेन चलाने की मांग, मुख्य स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

भाटापारा। लोकल ट्रेन चलाने की मांग अब लगातार जोर पकड़ती जा रही है। छोटे-छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी जगह से अब यह आवाज बुलंद हो रही है कि रेलवे शीघ्र ही लोकल ट्रेन प्रारंभ करें, जिससे लोग सुचारू रूप से अपने कामकाज कर सकें। इसी संदर्भ में विश्व मानवाधिकार परिषद जिला अध्यक्ष लक्ष्मण टंडन के नेतृत्व में मुख्य स्टेशन मास्टर भाटापारा को मुख्य रेल मंडल अधिकारी रायपुर डिवीजन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है।
लक्ष्मण टंडन ने कहा कि शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालय व सिनेमा हॉल चालू हो चुका है, लेकिन लोकल ट्रेनें के ना चलने से विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों, फेरी वालों वं आम जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यथाशीघ्र लोकल ट्रेन प्रारंभ करना बेहद जरूरी है। प्रतिनिधि मंडल की ओर से यह सवाल भी उठाया गया है कि हर कार्य के लिए क्या मांग करना जरूरी है। रेलवे स्वयं होकर इस ओर आगे कदम क्यों नहीं उठा रहा है। लोकल ट्रेनों के नहीं चलने की वजह से समस्या बढ़ती ही जा रही है। लोगों को सस्ता और सुलभ साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समस्या को देखते हुए मानवाधिकार का उल्लंघन ना हो इसलिए लोकल ट्रेनें चलाने की बहुत जरूरत है। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.मोहन बांध, पूर्व पार्षद योगेश अनंत, पूर्व पार्षद कुंजराम कोसले ओम प्रकाश जांगड़े, जयसंत कोसले, बंशी यादव, डॉक्टर डीपी बंजार,े सनी व फलित भारती उपस्थित थे।

Hindi News/ Raipur / लोकल ट्रेन चलाने की मांग, मुख्य स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो