रायपुर

CG Murder Case: 3 नाबालिगों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या, पहचान छिपाने की ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे होश

Raipur Murder Case: तीन नाबालिगों ने मिलकर युवक की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रायपुरJan 16, 2025 / 11:18 am

Khyati Parihar

CG Murder Case: रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा से हत्या की वारदात सामने आई है। तीन नाबालिगों ने मिलकर युवक की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक शिव राजपूत पिता जवाहर राजपूत ग्राम कोटा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर था। आरोपियों ने पत्थर व ईट से मारपीट कर पहचान छिपाने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़ा जब्त कर लिया गया है। 14 जनवरी को लोकेश कुमार जांगडे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 14 जनवरी को रात्रि करीब 12.38 बजे घर के पास रहने वाले रवि भोई ने फोन कर बताया था कि केराबाई के घर के बगल स्थित दुकान शटर के पास एक व्यक्ति लहुलुहान हालत में पडा है। मौके में जाकर देखा गया तो व्यक्ति के सिर, चेहरा में गंभीर चोट लगकर लहुलुहान मृत हालत में पड़ा था। करीब से देखने पर शिव राजपूत पिता जवाहर राजपूत 37 वर्ष ग्राम कोटा निवासी के रूप में पहचान की गई।
यह भी पढ़ें

Raipur Murder Case: 3 सगे भाइयों ने युवक को मरते दम तक पीटा, फिर शव घर के सामने रख हो गए फरार

अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के सिर में, शरीर में वारकर तथा पत्थर ईटा से मारपीट कर हत्या कर दी थी। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी में लिया गया था। जांच पतासाजी में ज्ञात हुआ कि मृतक मूलत: ग्राम कोटा का रहने वाला था तथा हिरमी के चखना दुकान में काम करता था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मृतक को तीनों नाबालिग बालकों के साथ देखा गया था। पूछताछ करने पर बालकों ने मृतक के द्वारा गाली गलौज करने से आवेश में आकर हत्या कर देना कबूल किया। कार्रवाई के बाद तीनों नाबालिग बालकों को न्यायिक रिमाण्ड के लिए किशोर न्यायालय रवाना किया गया।

Hindi News / Raipur / CG Murder Case: 3 नाबालिगों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या, पहचान छिपाने की ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.