scriptCG MBBS Admission 2024: EWS की तरह OBC कोटे में भी बड़ा खेल, 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में 108 छात्रों ने एमबीबीएस में लिया प्रवेश | CG MBBS Admission 2024: There is no system of caste certificate for admission in medical colleges | Patrika News
रायपुर

CG MBBS Admission 2024: EWS की तरह OBC कोटे में भी बड़ा खेल, 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में 108 छात्रों ने एमबीबीएस में लिया प्रवेश

CG MBBS Admission 2024: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग करने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास जाति प्रमाणपत्र को क्रॉस चेक करने का कोई सिस्टम ही नहीं है।

रायपुरSep 08, 2024 / 10:50 am

Laxmi Vishwakarma

CG MBBS Admission 2024
CG MBBS Admission 2024: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस की तरह ओबीसी कोटे में भी बड़ा खेल रहा है। पहले राउंड में ही प्रदेश के 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में 108 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इनकी केटेगरी ओबीसी है, लेकिन ये निजी कॉलेजों में पढ़ाई करेंगे, जहां पूरे कोर्स की ट्यूशन फीस 33.52 से 36 लाख रुपए है। यही नहीं उन्होंने 10 हजार रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ एक लाख रुपए सुरक्षा निधि भी जमा किया है।

CG MBBS Admission 2024: आरक्षण का लाभ ओबीसी क्रीमीलेयर को मिल रहा

प्रवेशित छात्रों को यह वापस नहीं होगा। यानी 8 लाख से कम आय वाले ये छात्र 4 से 5 गुना तक फीस पटाएंगे। ये फीस कैसे पटाएंगेे, ये सोचने वाली बात होगी और जांच का विषय भी है। ईडब्ल्यूएस के लिए अनरिजर्व केटेगरी के छात्रों की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। (CG MBBS Admission 2024) इसी तरह ओबीसी केटेगरी में भी वही छात्र आ सकता है, जिनके माता-पिता की आय सालाना 8 लाख से कम हो। ये ओबीसी क्रीमीलेयर कहलाते हैं और इन्हें ही आरक्षण का लाभ मिलता है।

प्रमाणपत्र को क्रॉस चेक करने का कोई सिस्टम ही नहीं

जिनकी आय 8 लाख से ज्यादा हो, वे आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते। वे नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। दरअसल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग करने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास जाति प्रमाणपत्र को क्रॉस चेक करने का कोई सिस्टम ही नहीं है।
यही कारण है कि लंबे समय से कोई भी छात्र अपनी सुविधा के अनुसार जाति प्रमाणपत्र बनवाकर प्रवेश ले रहा है। (CG MBBS Admission 2024) जब पहले राउंड में ये हाल है तो चौथे राउंड तक कितने छात्र एडमिशन लेंगे, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई की गारंटी नहीं है। दरअसल अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बिना कार्रवाई कैसे की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

CG Medical: MBBS प्रवेश के दौरान बढ़ रहा विवाद, तीन साल का आय प्रमाणपत्र एक साथ मांगने पर भड़के छात्र..

कल से दूसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग

मेेडिकल कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए सोमवार से दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी। पहले राउंड में मेडिकल की स्टेट कोटे की आवंटित 82 फीसदी सीटें पैक हो चुकी हैं। किन कॉलेजों में कितनी सीटें खाली है, इसकी जानकारी रविवार को डीएमई की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। (CG MBBS Admission 2024) ताकि छात्र रैंक व नीट स्कोर के अनुसार च्वाइस फिलिंग कर सके। आवंटन सूची 23 सितंबर को जारी की जाएगी। वहीं छात्रों को 24 से 28 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा।

निजी कॉलेजों में इन्होंने लिया है प्रवेश

नीट स्कोर: 589, 566, 560, 547, 545, 541, 540, 538, 538, 537, 532, 532, 531, 529, 528 व अन्य।

CG MBBS Admission 2024: डीएमई डॉ. यूएस पैकरा ने कहा कि ईडब्ल्यूएस हो या ओबीसी कोटा में प्रवेश, हम दस्तावेज सत्यापन के दौरान सक्षम अधिकारी द्वारा बनाए गए सर्टिफिकेट के अनुसार छात्रों को प्रवेश देते हैं। हम ये मानकर चलते हैं कि सक्षम अधिकारी ने बनाया है तो सर्टिफिकेट सही ही होगा। किसी छात्र को प्रवेश संबंधी शिकायत हो तो वे जरूर करें।

प्रदेश व अन्य राज्यों में ट्यूशन फीस इस तरह

राज्य फीस लाखों में

छत्तीसगढ़ 7.45 से 8.02

मध्यप्रदेश 9 से 16.58

महाराष्ट्र 11 से 24.64

उत्तरप्रदेश 11.70 से 19.60

राजस्थान 13.20 से 24.50
ओडिशा 11 से 19.60

8 लाख या इससे कम आय वाले पटाएंगे 33.52 से 36 लाख ट्यूशन फीस

Hindi News/ Raipur / CG MBBS Admission 2024: EWS की तरह OBC कोटे में भी बड़ा खेल, 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में 108 छात्रों ने एमबीबीएस में लिया प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो