CG Illegal Mining: सरकार की नाक के नीचे चल रही थी अवैध खुदाई, अचानक अधिकारी जागे, जब्त कर लिया 3 वाहन
हर दिन आ रही करीब 100 शिकायतें
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग में हर दिन करीब 100 शिकायतें आ रही हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें सरकारी जमीनों पर (CG Illegal Plotting) अवैध कब्जा, नामांतरण और सीमांकन की रहती हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्रालय में इन दिनों करीब दो हजार से अधिक शिकायतों की फाइल रखी है। इस पर संबंधित जिलों के जिला प्रशासन से जवाब-तलब करने पत्र लिखा जा चुका है।
CG Illegal Plotting: राजधानी के ही चारों विधानसभा में कब्जों की भरमार
राजधानी रायपुर में ही चारों विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की भरमार है। नगर निगम से लेकर तहसील और जिला प्रशासन से भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। लेकिन, अवैध कब्जों को अभी तक नहीं हटाया गया है। मठपुरैना पानी टंकी के पास स्थित सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल से लगी सरकारी जमीन पर तो तीन साल पहले कब्जा (CG Illegal Plotting) हुआ था। इसे हटाने के लिए भी नगर निगम प्रशासन ने दो नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां रसूखदारों ने होटल, दुकानें और शोरूम तक खोल रखी है। इसी तरह भैरव नगर के पास भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रसूखदारों ने बस्ती बसा दी है।
मंत्री तक हो रही शिकायतें
राजस्व संबंधी समस्याओं की शिकायतें राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से भी लोगों द्वारा की जा रही है। पिछले दिनों बालोद जिले के तहसील गुंडरदेही के ग्राम मोखा के ग्रामीणों ने मंत्री टंकराम वर्मा को तालाब पार किनारे अवैध कब्जा (CG Illegal Plotting) को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। इसमें ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद मंत्री ने इस पर पांच जून के बाद एक्शन लेने की बात कही थी।