यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के अंदर सिमटी, इस जिले में फिर बढ़े केस, केंद्र ने किया अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, जो अब पहल हो रही है ये उसी समय हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा, ये नई परिस्थिति सामने नहीं आई है। उस समय भी मालूम था कि एक वैक्सीन बनाने में 90 से 120 दिन लग सकते हैं। हमें ये भी मालूम था कि देश में 7 करोड़ वैक्सीन बनाने की क्षमता है। जिस क्षमता को आज बढ़ाने की बात हो रही है या विदेश की दूसरी कंपनियों को अनुमति देने की बात हो रही है इसे सरकार को 6 महीने पहले कर लेना चाहिए था।यह भी पढ़ें: Corona Alert: कोरोना की यही रफ्तार रही तो छत्तीसगढ़ में 9 दिन बाद मरीज 10,00,000 पार
छत्तीसगढ़ में भी टीका संकट बरकरार है। बुधवार को 75 हजार लोगों को टीका लग सका, क्योंकि वैक्सीन ही नहीं है। हालांकि राज्य टीकाकरण अधिकारी वीआर भगत ने बताया कि गुरुवार को डेढ़ से 2 लाख के करीब वैक्सीन केंद्र से मिल सकती है।